• May 7, 2024

जेलेंस्की की हत्या की साजिश नाकाम, यूक्रेन के दो अधिकारी गिरफ्तार, रूस ने बनाया था प्लान

जेलेंस्की की हत्या की साजिश नाकाम, यूक्रेन के दो अधिकारी गिरफ्तार, रूस ने बनाया था प्लान
Share

Ukraine President Volodymyr Zelensky: दो साल से भी ज्यादा समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच यूक्रेन ने मंगलवार (7 मई) को दावा किया कि उसने यूक्रेन के दो सुरक्षा अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जो रूस के साथ मिलकर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या का प्लान बना रहे थे.

सीएनएन ने यूक्रेन की स्टेट सिक्योरिटी सर्विस के हवाले से बताया कि जेलेंस्की की हत्या की योजना बनाने के लिए दो कर्नलों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर रूस के साथ जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया है. स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि उन्होंने जेलेंस्की की हत्या के लिए बनाई जा रही एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है.

क्या था प्लान?

यूक्रेन की स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने बताया कि एफएसबी के एजेंट को राष्ट्रपति की सुरक्षा में शामिल सेना के उन अपराधियों को ढूंढना था, जो देश के राष्ट्रपति को बंधक बना सकते थे और फिर उन्हें मार सकते थे. उन्होंने कहा कि हत्या की योजना में यूक्रेन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाने का इरादा था, जिनमें सिक्योरिटी सर्विस के प्रमुख वासिल मालीउक और यूक्रेन के रक्षा खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव शामिल हैं.

पहले भी रची गई थी हत्या की साजिश

इससे पहले अगस्त, 2023 में भी जेलेंस्की की हत्या की साजिश के सिलसिले में दक्षिणी यूक्रेनी क्षेत्र मायकोलाइव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. सीएनएन के मुताबिक, महिला पर आरोप था कि उसने जेलेंस्की की मायकोलाइव की यात्रा के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी, ताकि यूक्रेन के राष्ट्रपति पर रूस की ओर से हवाई हमला किया जा सके. स्टेट सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि उन्होंने महिला को रंगे हाथ पकड़ था. वह रूस को खुफिया जानकारी देने की कोशिश कर रही थी.

यह भी पढ़ें- Vladimir Putin Oath ceremony: व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार बने रूस के राष्ट्रपति, 21 तोपों की दी गई सलामी, कहा- दुश्मनों से सुधारेंगे रिश्ते



Source


Share

Related post

Zelenskyy names Ukraine’s head of military intelligence as his new chief of staff – The Times of India

Zelenskyy names Ukraine’s head of military intelligence as…

Share File photo: Ukraine’s military intelligence chief Maj Gen Kyrylo Budanov (Picture credit: AP) KYIV: President Volodymyr Zelenskyy…
रूसी डिप्लोमेट ने अमेरिका को दिए सीक्रेट, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मॉस्को ने सुनाई ये सजा

रूसी डिप्लोमेट ने अमेरिका को दिए सीक्रेट, रंगे…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom रूसी डिप्लोमेट को अमेरिका के लिए…
Russia-Ukraine war: Donald Trump assures peace deal ‘closer than ever’ – watch – The Times of India

Russia-Ukraine war: Donald Trump assures peace deal ‘closer…

Share US president Donald Trump on Monday said a peace deal to end the four-year-long war between Ukraine…