• March 31, 2024

ऑटो का किराया 7.66 करोड़ रुपये, कंपनी को मांगनी पड़ी माफी 

ऑटो का किराया 7.66 करोड़ रुपये, कंपनी को मांगनी पड़ी माफी 
Share

Uber Auto Ride: आपने कभी सोचा है कि एक ही शहर के अंदर ऑटो राइड करने के आपसे ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये मांगे जा सकते हैं. आपका जबाव शायद चंद हजारों रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता. मगर, आज हम आपको एक ऐसी ऑटो राइड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका बिल लगभग 7.66 करोड़ रुपये आया. साथ ही वेटिंग चार्ज भी लगभग 6 करोड़ रुपये जुड़ा हुआ था. करोड़ों में आए इस बिल ने न सिर्फ कस्टमर के चेहरे पर मुस्कान ला दी बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंसी के फव्वारे फूट पड़े. इस फजीहत के बाद कंपनी को भी माफी मांगते हुए इस पर सफाई देनी पड़ी.

62 रुपये किराए को बना दिया 7.66 करोड़ रुपये 

दरअसल यह रोचक मामला नोएडा के एक कस्टमर दीपक टेंगुरिया के साथ घटा. उन्होंने शुक्रवार को उबर ऑटो (Uber Auto) बुक किया. इसका किराया मात्र 62 रुपये था. मगर, जब वह अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो किराया बढ़कर 7,66,83,762 रुपये हो गया था. इसे देखकर वह हैरान रह गए. इसके बाद उनके दोस्त आशीष मिश्रा ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाल दिया. इसमें दोनों आपस में बातचीत करते हुए दिखे. आशीष ने पूछा कि तुम्हारा बिल कितना आया है तो दीपक ने जबाब दिया कि यह 7.66 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके बाद उन्होंने कैमरे पर अपने फोन में आया यह बिल भी दिखाया और कहा कि मैंने कभी इतने जीरो नहीं गिने. 

ट्रिप का चार्ज 1.67 करोड़, वेटिंग का 5.99 करोड़ रुपये

इस बिल में सबसे रोचक बात यह थी कि दीपक को उबर ने ट्रिप के लिए 1.67 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल भेजा था. साथ ही इसमें 5.99 करोड़ रुपये वेटिंग चार्ज भी जुड़ा था. साथ ही 75 रुपये प्रमोशन कॉस्ट के रूप में भी जोड़े गए थे. इसके बाद आशीष ने ट्वीट किया कि उबर ने सुबह-सुबह दीपक को इतना अमीर बना दिया कि उबर की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोड़पति कर्जदार. 

उबर इंडिया ने तुरंत मांगी माफी 

यह पोस्ट एक्स पर तुरंत वायरल हो गई. इसके बाद उबर इंडिया के कस्टमर सपोर्ट ने माफी मांगते हुए लिखा कि वह इस मामले को देख रहे हैं. आप हमें कुछ समय दें ताकि हम अपडेट के साथ आपके पास वापस आ सकें.

ये भी पढ़ें 

RBI DIGITA: आ रहा रिजर्व बैंक का ‘डिजिटा’, ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी लगाम




Source


Share

Related post

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…
जानलेवा सेल्फी के लिए मशहूर हैं दुनिया के 10 देश, भारत का नंबर जानकर चौंक जाएंगे

जानलेवा सेल्फी के लिए मशहूर हैं दुनिया के…

Share सोशल मीडिया पर ट्रेंड और लाइक्स पाने की चाहत आज की सबसे बड़ी डिजिटल लत बन चुकी…
गगनयान मिशन की ओर भारत का बड़ा कदम, क्रू मॉड्यूल का एयर ड्रॉप टेस्ट सफल

गगनयान मिशन की ओर भारत का बड़ा कदम,…

Share भारत के प्रथम मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन…