• November 10, 2024

ब्रिटेन के PM की दिवाली पार्टी में परोसा गया मांस और शराब, ब्रिटिश हिंदुओं ने जताई नाराजगी, मचा

ब्रिटेन के PM की दिवाली पार्टी में परोसा गया मांस और शराब, ब्रिटिश हिंदुओं ने जताई नाराजगी, मचा
Share

UK Diwali Celebration: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा 10, डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली पार्टी में कथित तौर पर मांस और शराब परोसी गई. इस वजह से ब्रिटिश हिंदू नाराज हो गए. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मनाए गए दिवाली उत्सव में समुदाय के नेताओं और शीर्ष राजनेताओं ने भाग लिया था. कार्यक्रम में दीये जलाए गए, कुचिपुड़ी डांस का आयोजन किया गया और पीएम स्टार्मर ने भाषण भी दिया.

हालांकि, दिवाली कार्यक्रम के दौरान कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने आश्चर्य व्यक्त किया, जब उन्हें पता चला कि डिनर के मेनू में शराब और मांसाहारी व्यंजन शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, मेहमानों को मेमने के कबाब, बीयर और वाइन परोसी गई. इस पर ब्रिटिश हिंदू पंडित सतीश के शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर संवेदनशीलता की कमी  का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 

वीडियो पोस्ट जताई नाराजगी
सतीश के शर्मा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि पिछले लगभग 14 सालों से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली उत्सव मांस और शराब के बिना मनाया जाता है. मैं निराश और काफी हैरान हूं कि इस साल का उत्सव में मांस रखा गया. यह एक त्रासदी है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं.

ऋषि सुनक की दिवाली पार्टी 
एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा गया है कि मेनू का चयन दिवाली से जुड़ी धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ या सम्मान की भयावह कमी को दर्शाता है, जिसमें भविष्य की घटनाओं पर अधिक विचार करने का आग्रह किया गया है. हालांकि, अभी तक मामले पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट प्रधानमंत्री ऑफिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं पिछले साल जब ऋषि सुनक ने दिवाली उत्सव की मेजबानी की थी तो मांस और शराब मेनू में नहीं थे.

ये भी पढ़ें: चीन के इस घातक ड्रोन को लोग क्यों कह रहे सस्ती कॉपी? ड्रैगन पर लग रहे अमेरिकी डिजाइन चुराने के आरोप




Source


Share

Related post

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में ट्रूडो की हुई किरकिरी, अपने ही अधिकारियों को कहा ‘अपराधी’

पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में…

Share India-Canada Relations : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी खत्म होने का नाम हीं नहीं ले…
सऊदी अरब में 2024 में मौत की सजा पाने वाले विदेशियों की संख्या 100 के पार

सऊदी अरब में 2024 में मौत की सजा…

Share Saudi Arabia Execution 2024: सऊदी अरब में इस साल अब तक 100 से अधिक विदेशियों को मौत…