- July 3, 2023
‘पुतिन मुझे मारना चाहते हैं और पूरी दुनिया उन्हें…’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा
Zelenskyy Claim Putin Want To Kill Me: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए 16 महीने हो चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने दावा करते हुए कहा कि रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतिन उनसे कहीं ज़्यादा खतरे में हैं. ऐसे और भी लोग हैं जो उन्हें मारना चाहते हैं.
ज़ेलेंस्की से जब एक स्पेनिश अखबार एल मुंडो ने पूछा कि क्या उन्हें युद्ध के बीच अपनी जान का डर है तो उन्होंने कहा कि पुतिन के लिए अधिक खतरनाक है. मुझे केवल पुतिन मारना चाहते है, जबकि पूरी दुनिया उन्हें मारना चाहती है.
‘खतरनाक संदेशों का हवाला दिया’
ज़ेलेंस्की ने कुछ रिपब्लिकन की ओर से आ रहे खतरनाक संदेशों का हवाला देते हुए अमेरिका से समर्थन खोने की भी आशंका व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमें द्विदलीय समर्थन प्राप्त है, हालांकि उनमें अलग-अलग संदेश हैं.
ज़ेलेंस्की का ये बयान वैगनर बॉस येवगेनी प्रिगोझिन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने के एक हफ्ते बाद आया है. वैगनर सैनिकों ने अपने लोगों के साथ मिलकर पुतिन के नेतृत्व को उखाड़ फेंकने की कसम खाई थी.
‘21,000 वैगनर लड़ाके मारे गए’
ज़ेलेंस्की ने इंटरव्यू में कहा कि वो युद्ध की वजह से खतरे के आदी हो गए हैं. उन्हें काफी लोग मारना चाहते हैं. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि युद्ध में अब तक कम से कम 21,000 वैगनर लड़ाके मारे गए हैं और 80,000 अन्य घायल हुए हैं. ज़ेलेंस्की ने अपने दावे के लिए कोई सबूत नहीं दिया.
ज़ेलेंस्की ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि अग्रिम पंक्ति के सैनिक सबसे ज़्यादा खतरे में हैं. यूक्रेनी नेता ने कहा कि हर सेकंड युद्ध के मैदान में हो रहे लगातार विस्फोट की वजह से जिंदगी बहुत कठिन हो गई है. मैं वहां कई बार गया हूं और मुझे पता है कि क्या हो रहा है. भगवान सैनिकों आगे बढ़ने और घर लौटने की शक्ति देंगे.
ये भी पढ़ें:जंग पर स्टडी करना पड़ा महंगा, रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन की लेखिका की मौत