• January 31, 2025

बजट पर टिकी है इन कंपनियों के शेयर की तकदीर, जानेंगे तो खूब माल कमाएंगे

बजट पर टिकी है इन कंपनियों के शेयर की तकदीर, जानेंगे तो खूब माल कमाएंगे
Share

Stock Market Budget 2025:  देश के आम बजट पेश होने की उल् गिनती शुरू हो गई है. आगामी बजट पर पूरे देश की नजर टिकी है. शेयर बाजार के निवेशकों की सांसें भी कोई कम नहीं अटकी हुई हैं. खासकर कुछ सेक्टर तो ऐसे हैं, जिनकी तकदीर ही बजट के ग्राफों में छिपी होती है. बजट की घोषणाएं ही तय करती हैं कि ये शेयर कितना उछलेंगे या कितना गोता लगाएंगे. खासकर इनफ्रास्ट्रक्चर, पावर और डिफेंस सेक्टर की कंपनियों काफी कुछ सरकारी घोषणाओं पर ही टिकी हैं.

अगर सरकार इनके लिए बजट में विशेष प्रोत्साहन की घोषणा करती है, तो इनसे जुड़ी कंपनियों के शेयर रॉकेट बन जाते हैं, नहीं तो सालभर तक रह-रहकर गोता लगाते रहते हैं. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर भी ऐसा है, इसकी गति भी काफी कुछ सरकार पर ही निर्भर करती है. अगर रिन्यूएबल सेक्टर के लिए सरकार कुछ खास सब्सिडी, इंसेंटिव या पैकेज की घोषणा करती है तो तब तो इसका ग्रोथ तेज होता है, नहीं तो यह अपनी गति से चलता रहता है.

निर्मला सीतारमण के आठवें बजट पर टिकी है निवेशकों की निगाह

शनिवार को पेश होने जा रहे निर्मला सीतारमण के आठवें बजट पर निवेशकों की पैनी निगाह है. हालांकि, बजट पेश होते ही बाजार की चाल से पता चल जाता है कि निवेशकों ने बजट को कितना पसंद किया है. अगर सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बूस्टर डोज देने के एलान को लेकर गति शक्ति परियोजना, भारतमाला परियोजना, नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन में अधिक फंड देने की घोषणा करती है तो सीमेंट कंपनी या दूसरी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर उछाल पर होंगे.

जीएसटी में कमी भी बनेगा ग्रोथ इंजन

बजट में अगर किसी खास सेक्टर के लिए जीएसटी में कमी की घोषणा की जाती है तो वह भी शेयर मार्केट के लिए ग्रोथ इंजन बन सकता है. इसके अलावा बजट के कई और भी ऐसे पहलू हैं, जिन पर शेयर बाजार और उनके निवेशकों की सफलता टिकी होगी. इसलिए निवेश के दिग्गज उनके जोड़-घटाव में लग गए हैं.

ये भी पढ़ें: 

Economic Survey 2025: भारत के युवा देश को बना सकते हैं 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, इकोनॉमिक सर्वे में हुआ खुलासा



Source


Share

Related post

Budget 2025: All Personal Taxation Changes Expected From FM Nirmala Sitharaman – News18

Budget 2025: All Personal Taxation Changes Expected From…

Share Last Updated:February 01, 2025, 00:06 IST Given the economic slowdown and geopolitical uncertainties, bold reforms are expected…
Unione Budget 2025: India Post to be transformed into large logistic body with 1.5 lakh rural post offices – The Times of India

Unione Budget 2025: India Post to be transformed…

Share Finance Minister Nirmala Sitharaman, presenting the Union budget 2025, announced plans for 1.5 lakh rural post offices…
Budget 2025 Stock market update: Markets open higher ahead of Budget presentation

Budget 2025 Stock market update: Markets open higher…

Share Benchmark indices Sensex and Nifty ended flat in a special trading session on Saturday (February 1, 2025)…