• February 22, 2025

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
Share

Weather Forecast: उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है. पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी है. अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में तेज तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ये औसत से 1.9 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री ज्यादा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही

उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग ने 21 से 26 फरवरी के बीच कई जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और अन्य 33 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है.

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. झुंझुनू, सीकर, गंगानगर और खेतड़ी में 15 से 19 मिमी तक वर्षा हुई. मौसम विभाग ने 48 घंटों के अंदर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान लगाया है. हालांकि 22 से 25 फरवरी तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. अररिया, खगड़िया, भागलपुर, गया, मुंगेर और जमुई समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. झारखंड के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. खासकर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में ओलावृष्टि का खतरा है.

हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में शनिवार (22 फरवरी) से बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में पहले ही बर्फबारी दर्ज किया गया है. श्रीनगर और अन्य मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 21-24 फरवरी तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने का अनुमान लगाया है, लेकिन 25 से 28 फरवरी के दौरान फिर से हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

हरियाणा-पंजाब में बारिश से फसलों को नुकसान

हरियाणा और पंजाब में खराब मौसम का असर खेती पर पड़ा है. शुक्रवार (21 फरवरी) को तेज हवाओं और बारिश के चलते गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है. करनाल, पानीपत, कैथल और फतेहाबाद में ओलावृष्टि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम



Source


Share

Related post

IND vs PAK: Pakistan को धोया, Pahalgam पीड़ितों को जीत समर्पित, जीत पर क्या बोले फैंस?

IND vs PAK: Pakistan को धोया, Pahalgam पीड़ितों…

Share एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने…
रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचे CJI गवई, बाघों के संरक्षण से जुड़े कानून में बदलाव का दिया सुझाव

रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचे CJI गवई, बाघों के…

Share भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण रामकृष्ण गवई (बीआर गवई) शनिवार (13 सितंबर, 2025)…
India rains LIVE: Bridge on Jyotirmath-Malari highway washed away, villages cut off in Uttarakhand

India rains LIVE: Bridge on Jyotirmath-Malari highway washed…

Share Panels set up to survey damage caused by torrential rains in migrant camps across Jammu J&K government…