• February 3, 2025

भीषण कोहरा, बारिश से ठंड हुई प्रचंड, जानें यूपी-बिहार, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत का मौसम

भीषण कोहरा, बारिश से ठंड हुई प्रचंड, जानें यूपी-बिहार, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत का मौसम
Share

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में सोमवार (3 फरवरी) की सुबह कोहरे और ठंड के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए राजधानी में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 फरवरी तक बादलों की आवाजाही रहेगी और कई इलाकों में बारिश हो सकती है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मेरठ और सहारनपुर समेत कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

फरवरी का पहला सप्ताह मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ बीतेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमालयी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जिससे कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. श्रीनगर और बाकी ऊंचाई वाले इलाकों में तेज ठंड का असर दिख रहा है, जिसका प्रभाव मैदानी राज्यों तक पहुंच सकता है.

उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब में 4 से 5 फरवरी तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं. स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है और कई ट्रेनों के लेट होने की संभावना है.

बिहार और राजस्थान में बदलेगा मौसम

बिहार में सर्दी का असर अब कम हो रहा है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 2-3 दिन बादलों की मौजूदगी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. राजस्थान में अरब सागर से आ रही तेज हवाओं की वजह से ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है. जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 फरवरी को भारी बर्फबारी की संभावना है. शिमला, मनाली, कुल्लू और धर्मशाला में बर्फबारी हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट आएगी. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. कश्मीर घाटी में बर्फबारी से कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

पूर्वोत्तर भारत के असम अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में चक्रवात की वज से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के केरल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश के संकेत हैं. केरल में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की जरूरत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में उतार-चढ़ाव होगा, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. किसानों के लिए ये बारिश फायदेमंद हो सकती है क्योंकि गेहूं और अन्य फसलों को प्राकृतिक सिंचाई का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम



Source


Share

Related post

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
‘What Went Wrong?’: Judicial Commission Begins Probe Into Maha Kumbh Stampede – News18

‘What Went Wrong?’: Judicial Commission Begins Probe Into…

Share Last Updated:February 01, 2025, 00:08 IST A three-member commission, including retired high court judge Harsh Kumar, former…
अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमेरिका विमान हादसे में 19 की मौत, 64…

Share US Plane Crash: वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना…