- March 23, 2024
आ रहे 13 आईपीओ, मार्केट में अगले हफ्ते रहेगी बड़ी हलचल
IPO Next Week: देश में आईपीओ मार्केट पिछले कुछ समय से बहुत बड़ा हो गया है. हर हफ्ते मेनबोर्ड से लेकर एसएमई कंपनियां तक धड़ाधड़ अपने आईपीओ बाजार में उतार रही हैं. अगला हफ्ता भी आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए धमाकेदार रहने वाला है. होली का त्यौहार सोमवार को मनाया जाने वाला है. सोमवार 25 मार्च से लेकर शनिवार 30 मार्च के बीच 13 आईपीओ (Initial Public Offerings) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. यह सभी बीएसई और एनएसई पर अप्रैल की शुरुआत में लिस्ट होंगे. आइए एक नजर इन सभी आईपीओ पर डाल लेते हैं.
जानिए इन आईपीओ के बारे में सब कुछ
आइए हम आपको इन सभी आईपीओ के बारे में विस्तार से बताते हैं. इनकी ओपनिंग एवं क्लोजिंग डेट, लिस्टिंग डेट, इश्यू प्राइस, लॉट साइज, ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) से लेकर सभी डिटेल हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं.
जीसी कनेक्ट लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन
इस कंपनी (GC Connect Logistics) का आईपीओ 26 मार्च से 28 मार्च तक खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 3 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 40 रुपये रखा है. आपको इसके कम से कम 3000 शेयर खरीदने होंगे.
एस्पायर इनोवेटिव एडवरटाइजिंग
इस कंपनी (Aspire Innovative Advertising) का आईपीओ भी 26 से 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और लिस्टिंग 3 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये रखा है. आपको इसके कम से कम 2000 शेयर खरीदने होंगे. इसका ग्रे मार्केट प्राइस 10 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
ब्लू पेबल
इस कंपनी (Blue Pebble) का आईपीओ 26 से 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और लिस्टिंग 3 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 159 से 168 रुपये रखा है. आपको इसके कम से कम 800 शेयर खरीदने होंगे. इसका ग्रे मार्केट प्राइस 50 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
वृद्धि इंजीनियरिंग वर्क्स
इस कंपनी (Vruddhi Engineering Works) का आईपीओ 26 से 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 4 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये के बीच रखा है. आपको इसके कम से कम 200 शेयर खरीदने होंगे.
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स
इस कंपनी (SRM Contractors) का आईपीओ 26 से 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 4 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 200 से 210 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 70 शेयर का है. इसका जीएमपी 50 से 60 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
ट्रस्ट फिनटेक
इस कंपनी (Trust Fintech) का आईपीओ 26 से 28 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 5 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 101 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1200 शेयर का है. इसका जीएमपी 40 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
टैक इंफोसेक
इस कंपनी (TAC Infosec) का आईपीओ 27 मार्च से 2 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 5 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1200 शेयर का है. इसका जीएमपी 65 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
रेडियो वाला नेटवर्क
इस कंपनी (Radio Wala Network) का आईपीओ 27 मार्च से 2 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 5 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1600 शेयर का है. इसका जीएमपी 30 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
यश ऑप्टिक्स एंड लेंस
इस कंपनी (Yesh Optics And Lense) का आईपीओ 27 मार्च से 2 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 8 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 75 से 81 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1600 शेयर का है. इसका जीएमपी 15 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
जय कैलाश नमकीन
इस कंपनी (Jai Kailash Namkeen) का आईपीओ 28 मार्च से 3 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 8 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 70 से 73 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1600 शेयर का है.
क्रिएटिव ग्राफिक्स सोलूशंस
इस कंपनी (Creative Graphic Solutions) का आईपीओ 28 मार्च से 4 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 9 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1600 शेयर का है. इसका जीएमपी 40 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
अलु विंड आर्किटेक्चरल
इस कंपनी (Alu Wind Architectural) का आईपीओ 28 मार्च से 4 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 9 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 70 से 73 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 3000 शेयर का है.
के2 इंफ्राजेन
इस कंपनी (K2 Infragen) का आईपीओ 28 मार्च से 3 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 8 अप्रैल को होगी. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 111 से 119 रुपये के बीच रखा है. इसका लॉट साइज 1200 शेयर का है. इसका जीएमपी 15 रुपये प्रति शेयर चल रहा है.
ये भी पढ़ें
Rekha Jhunjhunwala: मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने खरीदा करोड़ों का मकान, जानिए कहां है उनकी संपत्ति