- August 5, 2025
दुनिया को टैरिफ के लफड़े में उलझाकर मौज ले रहे ट्रंप! कहा- US पहले से ज्यादा अमीर और पावरफुल

दुनियाभर के 96 देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाकार ट्रेड वॉर जैसी स्थिति पैदा कर दी है. दुनिया को इस लफड़े में उलझाने के बाद ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि इसके पीछे उनका मकसद अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना है. अमेरिकी शेयर बाजार में इसका असर भी देखने को मिला. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को मार्केट से जुड़ा हुआ एक पोस्ट शेयर किया.
ट्रंप ने कहा, ”अमेरिका फिर से बहुत समृद्ध और पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है.” शेयर बाज़ार में अच्छा दिन (Dow+ 585.06, 1.34 प्रतिशत S&P 500 + 91.93, 1.47 प्रतिशत, NASDAQ + 403.45, 1.95 प्रतिशत) लेकिन ऐसे और भी कई दिन आएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिनों पहले कहा था कि एक साल पहले अमेरिका एक मृत देश था अब यह दुनिया का सबसे हॉटेस्ट देश बन गया है. सभी को बधाई!.
“America is very rich again, and stronger than ever before.” – President Donald J. Trump 🇺🇸 pic.twitter.com/asbbZVENb5
— The White House (@WhiteHouse) August 4, 2025
पाकिस्तान से ज्यादा भारत पर टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो 1 अगस्त से लागू होने वाला था, लेकिन अब भारत को एक हफ्ते का वक्त मिल गया है. भारत के साथ-साथ 96 देशों को भी राहत मिल गई है. व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि नया टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा.
ट्रंप ने पाकिस्तान और अन्य देशों के मुकाबले भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाया है. पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत और अफगानिस्तान पर मात्र 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ट्रंप का कहना है कि नए टैरिफ से अमेरिका को आर्थिक मजबूती मिलेगी और व्यापार संतुलन भी बनेगा.
ये भी पढ़ें