• July 29, 2024

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन? ट्रंप और कमला हैर‍िस को लेकर ओप‍िन‍ियन पोल्‍स के नतीजे पढ़िए

अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन? ट्रंप और कमला हैर‍िस को लेकर ओप‍िन‍ियन पोल्‍स के नतीजे पढ़िए
Share

US Elections 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में भी कांटे की टक्कर होने वाली है. अभी तक ट्रंप और जो बाइडेन में चुनावी लड़ाई थी, लेकिन अनुमानों ट्रंप के आगे जो बाइडेन पिछड़ते नजर आए थे, तभी जो बाइडेन ने खुद को चुनाव की रेस से हटा दिया और कमला हैरिस को आगे कर दिया. अब कमला हैरिस ओपिनियन पोल्स में ट्रंप पर भारी पड़ते दिख रही हैं. 

कई राज्यों में ट्रंप के करीब पहुंची कमला हैरिस
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पांच नवंबर को चुनाव होंगे. डेमोक्रेट और र‍िपब्‍ल‍िकन के बीच आख‍िरी वक्‍त तक जंग रहेगी. अभी तक के सर्वे में कमला हैर‍िस ने चुनावी मैदान में उतरने के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी की खोई हुई जमीन काफी हद तक वापस पा ली है. पहले कमला हैर‍िस की पार्टी काफी पीछे चल रही थी, वहीं अब वह ट्रंप के काफी करीब पहुंच चुकी है. हालांकि, ट्रंप भी चुनाव के हिसाब से कई बड़े राज्‍यों में काफी आगे चल रहे हैं. फॉक्स न्यूज के सर्वे के मुताबिक, कमला हैरिस मिनेसोटा में आगे चल रही हैं, वहीं ट्रंप विस्कॉन्सिन में मामूली रूप से आगे हैं. मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में दोनों बराबरी पर हैं. ये चारों राज्‍य अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव के ल‍िहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण हैं. डिसीजन डेस्क के पोल के अनुसार, कमला हैर‍िस सिर्फ वर्जीनिया में आगे हैं, जबक‍ि ट्रंप अन्‍य 7 महत्‍वपूर्ण स्‍टेट में बढ़त बनाए हुए हैं. 

कमला से आगे हैं ट्रंप
पोल ऑफ पोल्‍स के मुताबिक, डोनाल्‍ड ट्रंप अभी भी कमला हैर‍िस से आगे हैं. विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, एरिजोना और नेवादा में उनकी पकड़ काफी मजबूत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, कमला हैरिस वर्जीनिया में डोनाल्‍ड ट्रंप से 2.6 प्रतिशत आगे थीं, लेकिन वह अभी बाकी अन्य सभी राज्यों में ट्रंपसे  पीछे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वक्‍त में ट्रंप को हैरिस पर 2.1 % की बढ़त है, क्‍योंक‍ि उन्हें 48 प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं, जबक‍ि कमला हैरिस को 45.9 प्रतिशत वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Russia Warns US: पुतिन ने दी अमेरिका को न्यूक्लियर हमले की धमकी, कहा- ‘अगर ऐसा हुआ तो…’



Source


Share

Related post

‘I’ll Take My Chances’: Trump Calls Meloni ‘Beautiful’, Says Doing So In US Is Political Suicide

‘I’ll Take My Chances’: Trump Calls Meloni ‘Beautiful’,…

Share Last Updated:October 14, 2025, 12:22 IST A moment from Trump’s address at the Gaza Peace Summit went…
‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही रूस-यूक्रेन में शांति लाएं’, जेंलेंस्की ने ट्रंप से लग

‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही…

Share यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और…
‘Awaits the peace President’: Israel invites Donald Trump to address parliament; calls him ‘greatest friend’ – The Times of India

‘Awaits the peace President’: Israel invites Donald Trump…

Share Donald Trump and Benjamin Netanyahu (AP) Israeli parliament’s (Knesset) speaker Amir Ohana has invited US PresidentDonald Trump…