• August 3, 2023

नाइजर में तख्तापलट के बीच US का बड़ा फैसला, नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

नाइजर में तख्तापलट के बीच US का बड़ा फैसला, नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
Share

Niger Military Coup: अफ्रीकी देश नाइजर में सैन्य तख्तापलट के बाद हालात काफी गंभीर हो चुके हैं. वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को भी हिरासत में लिया जा चुका है. इसी बीच अमेरिकी सरकार ने अपने देश के नागरिकों को नाइजर की यात्रा करने पर चेतावनी जारी की है. अमेरिकी विभाग ने 2 अगस्त को गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों को भी निकलने का आदेश दे चुकी है.

नाइजर की राजधानी नियामी में अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मियों को अस्थायी रूप से कम कर दिया है. नियमित सेवाओं को निलंबित कर दिया है. नाइजर में अमेरिकी नागरिकों को केवल आपातकालीन सहायता देने का आदेश दिया है.

अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा से संबंधित चेतावनी जारी की. उन्होंने कहा-

  • देश के सभी हिस्सों में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह
  • सशस्त्र नाइजीरियाई सुरक्षाकर्मी वाले होटलों में रहने की सलाह
  • रात में पैदल चलने या गाड़ी चलाते हुए सावधानी बरते
  • लोकल मीडिया पर नजर रखें
  • यात्रा से जुड़े कागजात अपडेट करके रखे
  • फेसबुक और ट्विटर पर डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट को फॉलो करने की सलाह दी गई
  • स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (STEP) में नामांकन करने का अनुरोध

नाइजर के सीमावर्ती क्षेत्रों बचने की हिदायत
अमेरिकी सरकार ने जानकारी दी कि नाइजर में आतंकवादी समूह अपहरण और संभावित हमलों की साजिश रचने की कोशिश कर रहे है. वे लोग खासकर विदेशी और स्थानीय सरकारी लोगों को अपनी निशाना बनाते हैं.

आतंकवादी माली, लीबिया, बुर्किना फासो और पूरे उत्तरी नाइजर की सीमा से लगे क्षेत्रों में एक्टिव हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने नागरिकों को नाइजर के सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेष रूप से मालियन सीमा क्षेत्र, डिफ़ा क्षेत्र और लेक चाड क्षेत्र की यात्रा करने से बचने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें:

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी सोफी से अलग होने की घोषणा की, शादी के 18 साल बाद दोनों की राहें हुईं जुदा




Source


Share

Related post

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग; रिक्टर स्केल पर 5.7 थी तीव्रता

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर…

Share इंडोनेशिया के सुलावेसी में रविवार (17 अगस्त 2025) को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन भूविज्ञान…
भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’, नफरत उगलते-उगलते PAK फील्ड मार्शल आसिम मु

‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’,…

Share ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम…