• June 10, 2025

लॉस एंजेलिस में बवाल: मास्क पहन आए प्रदर्शनकारियों का एप्पल स्टोर पर हमला, लूट ले गए आईफोन

लॉस एंजेलिस में बवाल: मास्क पहन आए प्रदर्शनकारियों का एप्पल स्टोर पर हमला, लूट ले गए आईफोन
Share

Los Angeles Apple Store Loot: लॉस एंजिल्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन रेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार (09 जून, 2025) रात को कई नकाबपोश लोगों ने शहर में एक एप्पल स्टोर को लूट लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कई नकाबपोश लोगों को एप्पल स्टोर में घुसते और गैजेट लूटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के आते ही कई लोग स्टोर से भागते हुए दिखाई दिए.

ट्रंप ने पहले विरोध प्रदर्शनों के बीच शहर में 2000 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया था. इस आदेश पर 700 मरीन के साथ 2000 अन्य सैनिक लॉस एंजिल्स जा रहे हैं, जिससे सैन्य उपस्थिति बढ़ गई है. स्थानीय अधिकारियों और गवर्नर गेविन न्यूसम ने इसका विरोध किया था. विरोध प्रदर्शनों के बीच, ट्रंर ने लॉस एंजेलिस हिंसा को लेकर मेयर करेन बास और न्यूसम पर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया.

डाउनटाउन के एप्पल स्टोर में मची लूट

एफपीजे की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन स्थित एप्पल स्टोर पर नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग का मास्क पहने लोगों ने स्टोर पर हमला किया और एक शख्स एप्पल स्टोर से डिब्बा उठा रहा है और तोड़फोड़ कर रहा है.

700 अमेरिकी मरीन किए गए तैनात

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में चार दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है, जिससे निपटने के लिए अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर में करीब 700 अमेरिकी मरीन तैनात किए गए हैं. यूएस मरीन कॉर्प्स के एयर ग्राउंड कॉम्बैट सेंटर में स्थित सेकेंड बटालियन, सेवंथ मरीन (2/7) एक लाइट इन्फैंट्री बटालियन है. इसे कैलिफोर्निया के ट्वेंटीनाइन पाम्स में उन नेशनल गार्ड सैनिकों के साथ शामिल किया जाएगा, जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर या लॉस एंजिल्स के मेयर की सहमति के बिना सप्ताह के अंत में वहां तैनात किया था.




Source


Share

Related post

भारत से क्यों खफा हैं डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका के वित्त मंत्री बोले- ‘टैरिफ डील को जानबूझकर…’

भारत से क्यों खफा हैं डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है.…
‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान; जानें कब से होगा लागू?

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड…

Share भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है. अब अमेरिका भारत से आयात पर…
‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle ‘Sindoor’ Debate?

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle…

Share Last Updated:July 29, 2025, 00:02 IST Congress MP Praniti Sushil Kumar Shinde went a step ahead and…