• January 12, 2024

ट्रेनिंग के दौरान अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, जानें ताजा हालात

ट्रेनिंग के दौरान अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, जानें ताजा हालात
Share

US Army Helicopter Crashes: दक्षिणी कैलिफोर्निया में अमेरिकी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि हादसे के बाद भी चालक दल के सभी सदस्य बच गए. अमेरिका सेना एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. प्रवक्ता के अनुसार, अमेरिकी नौसेना का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार रात दक्षिणी कैलिफोर्निया में हादसे का शिकार हो गया. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में कुल छह लोग सवार थे, जो चमत्कारिक ढंग से बच गए हैं. नेवी कमांडर ने बताया कि एमएच-60आर हेलीकॉप्टर शाम करीब 6:40 बजे दक्षिणी कैलिफोर्निया में हादसे का शिकार हो गया. जब हेलीकॉप्टर गिरा, तब वह नियमित प्रशिक्षण कर रहा था. इससे पहले नवंबर में भी ट्रेनिंग प्रैक्टिस के दौरान अमेरिकी सेना एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 5 अमेरिकी जवानों की मौत हो गई थी. 

चालक दल सुरक्षित 

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवाल चालक दल के सदस्यों को चोट आई है, लेकिन उनकी हालत अभी कैसी है. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है. मौके पर अमेरिकी तटरक्षक बल के जवान मौजूद हैं.विभाग अभी दुर्घटना की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और उनमें से किसी की मौत नहीं हुई.नौसेना ने कहा कि विमान हेलीकॉप्टर मैरीटाइम स्ट्राइक स्क्वाड्रन 41 का था. 

हाल के दिनों में हुए हैं कई हादसे 

हाल के दिनों अमेरिकी सेना से जुड़ी कुछ ज्यादा ही दुखद ख़बरें आई हैं, जिनमें एक F-35 स्टील्थ फाइटर प्लेन भी शामिल है था,  जो सितंबर में दक्षिण कैरोलिना में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमे पायलट की मौत हो गई थी. इस साल अप्रैल के महीने में अलास्का के एक दूरदराज के इलाके में एक ट्रेनिंग मिशन से लौट रहे दो हेलीकॉप्टरों की आपस में टक्कर हो गई थी. इसमें भी दो लोगों की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: ‘हम खुद नरसंहार के खिलाफ आतंकियों से लड़ रहे…’, दक्षिण अफ्रीका पर भड़के बेंजामिन नेतन्याहू

 



Source


Share

Related post

सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया वर्क वीजा पर लगा प्रतिबंध, भारत समेत 14 देशों को मिलेगा फ

सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया…

Share Saudi Arabia Work Visa: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य 12 देशों के लिए ब्लॉक…
चांद पर कहर बनकर गिर सकता है ‘सिटी किलर’ एस्टेरॉयड, मच सकती है भारी तबाही

चांद पर कहर बनकर गिर सकता है ‘सिटी…

Share एस्टेरॉयड 2024 YR4 एक 53 से 67 मीटर के डायमीटर वाला अंतरिक्षीय पिंड है, जो वैज्ञानिकों की…
सोना उगलने वाली है धरती, कोर में छिपा है गोल्ड ही गोल्ड, वैज्ञानिकों ने कर डाली बड़ी खोज

सोना उगलने वाली है धरती, कोर में छिपा…

ShareGold In Earth Core: सोना उगलने वाली है धरती, कोर में छिपा है गोल्ड ही गोल्ड, वैज्ञानिकों ने…