• April 27, 2023

अब अमेरिका में भी होगी दिवाली पर छुट्टी, जानें क्यों हुआ ये ऐलान

अब अमेरिका में भी होगी दिवाली पर छुट्टी, जानें क्यों हुआ ये ऐलान
Share

US Pennsylvania Declare Diwali: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में अब दिवाली पर छुट्टी होगी, क्योंकि यहां इस दिन को नेशनल हॉलिडे घोषित किया गया है. पेन्सिलवेनिया के सीनेटर निकिल सावल (Nikil Saval) ने बुधवार (26 अप्रैल) को ट्वीट करके जानकारी दी कि यूनाइटेड स्टेट्स पेन्सिलवेनिया ने हिंदू त्योहार दिवाली को नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया है. पेन्सिलवेनिया स्टेट के सीनेट सर्वसम्मति से दिवाली को एक नेशनल हॉलिडे के रूप में मान्यता देने के लिए वोट किया.

सीनेटर निकिल सावल ने ट्विटर पर लिखा कि इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनिया वासियों का स्वागत करते हैं. आप हमारे लिए मायने रखते है. माय ट्विन टियर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस साल फरवरी में पेन्सिलवेनिया स्टेट के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और सीनेटर निकिल सावल ने दिवाली को आधिकारिक नेशनल हॉलीडे बनाने के लिए एक कानून पेश किया था.

पेंसिल्वेनिया स्टेट में 2 लाख से ज्यादा  दक्षिण एशियाई
माई ट्विन टियर्स के रिपोर्ट के मुताबिक पेंसिल्वेनिया स्टेट में 2 लाख से ज्यादा  दक्षिण एशियाई लोग रहते है. इन सबमें दिवाली का पर्व का बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान सभी लोग दिवाली समारोह सभा में भाग लेते हैं. रोथमैन ने कहा कि 34वें सेनेटोरियल डिस्ट्रिक्ट के कई निवासियों सहित हजारों पेंसिल्वेनिया निवासी हर साल दिवाली मनाते हैं.

दिवाली प्रकाश और एक-दूसरे से जुड़ाव बढ़ाने वाला पर्व है. इसे अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में मनाया जाता है. इस दौरान मंदिरों, पूजा घरों और सामुदायिक केंद्रों में दिवाली के पूजा का आयोजन मनाया जाता है.

त्योहार आधिकारिक मान्यता का हकदार- निकिल सावल
भारतीय मूल के सीनेटर निकिल सावल ने कहा कि अंधेरे पर प्रकाश के अंतहीन संघर्ष की जीत का जश्न मनाते हैं. ये हमारे जीवन में एक नए उद्देश्य को लेकर उम्मीद देता है. यह त्योहार आधिकारिक मान्यता का हकदार है. मैं इस संबंध में सीनेटर में शामिल होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा. निकिल सावल ने रोथमैन को दिवाली को नेशनल हॉलिडे बनाने के संबंध में विधेयक पारित करने के लिए धन्यवाद कहा. इस साल नवंबर के महीने में दिवाली के पर्व को मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:US: भारतीय मूल के इस शख्स को अमेरिका में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने नस्लीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य




Source


Share

Related post

अमेरिका की अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को बता दिया गैरकानूनी, क्या भारत को मिलेगी राहत?

अमेरिका की अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को…

Share अमेरिका में एक संघीय अपील अदालत ने भारत के लिए संभावित राहत देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का चौंकाने वाला बयान

‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’,…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो कि बुधवार (27…
‘Need A Credible Ambassador’: Democrat Rep Calls Trump Pick Sergio Gor A ‘MAGA Loyalist’

‘Need A Credible Ambassador’: Democrat Rep Calls Trump…

Share Last Updated:August 26, 2025, 01:47 IST The nomination has also been criticised by several Indian experts, especially…