• January 27, 2025

एलन मस्क पर हमलावर हुए बिल गेट्स! डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में एलन की भूमिका पर उठाए सवाल

एलन मस्क पर हमलावर हुए बिल गेट्स! डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में एलन की भूमिका पर उठाए सवाल
Share

Bill Gates on Elon Musk: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राजनीति में आ रहे बदलावों और एलन मस्क की भूमिका को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने मस्क द्वारा सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के तहत फालतू खर्चों को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य पहल पर पड़ने वाले संभावित नकारात्मक प्रभावों को लेकर चिंता भी व्यक्त की.

एलन मस्क ने सरकार के खर्चों को कम करने के लिए कई कठोर कदम उठाए हैं. इस बारे में बात करते हुए, बिल गेट्स ने कहा कि DOGE टास्क फोर्स के जरिए केंद्रीय खर्चों को कम करने के मस्क के प्रयास सही दिशा में हैं. गेट्स ने यह भी माना कि घाटे को कम करना आर्थिक स्थिरता के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि घाटे को कम करना जरूरी है, क्योंकि यह भविष्य में आर्थिक समस्याएं पैदा कर सकता है.”

कठोर उपायों पर गेट्स की चेतावनी
हालांकि, गेट्स ने मस्क की तरफ से अपनाए गए कुछ कठोर कदमों पर चिंता भी जताई. उन्होंने बजट कटौती के संदर्भ में एक संतुलित नजरिए की जरूरत पर जोर दिया, खासकर HIV जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए चल रही स्कीमों को फंड जारी रखने की अपील की. गेट्स ने चेतावनी दी कि अगर इस प्रकार की स्कीमों को बंद किया गया तो इसका असर गरीब और विकासशील देशों, जैसे कि अफ्रीका पर सबसे ज्यादा पड़ेगा. गे

ट्स ने कहा, “अगर आप HIV के इलाज जैसी पहल को बंद कर देंगे, तो न केवल लोग मरेंगे, बल्कि इससे अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न होंगी. हमारे पास इलाज होते हुए भी इसे बंद करना एक बड़ा गलत कदम होगा.”

मस्क के राजनीतिक प्रभाव से गेट्स हैरान
बिल गेट्स ने एलन मस्क के अमेरिकी राजनीति में बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ यूरोप में भी उनकी राजनीतिक भागीदारी को लेकर हैरानी जताई. एक अन्य इंटरव्यू में गेट्स ने मस्क के ‘लोकलुभावन आंदोलन’ को समर्थन देने की आलोचना की. उन्होंने मस्क की ओऱ से जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AFD)’ को समर्थन देने पर सवाल उठाया और धनी व्यक्तियों की ओर से विदेशी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश पर चिंता व्यक्त की.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के ‘गाजा प्लान’ को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने सिरे से नकारा, लोग बोले- “मर जाएंगे पर देश में ही रहेंगे..”



Source


Share

Related post

‘Cannot let him succeed’: What Mark Carney, Canada’s next PM, said about ‘Voldemort’ Trump – The Times of India

‘Cannot let him succeed’: What Mark Carney, Canada’s…

Share Mark Carney, Canada’s next PM and US President Donald Trump (AP Image, File Image) Mark Carney, who…
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने बढ़ाई घरेलू फार्मा कंपनियों की मुसीबत, महंगी होगी दवाएं!

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने बढ़ाई घरेलू…

Share US Tariff War: अमेरिका में फार्मा आयात पर बढ़ाए गए टैरिफ से भारतीय दवा निर्माताओं पर गंभीर…
2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ…

Share Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे…