• February 21, 2025

‘टैरिफ की धमकी के बाद भारत समेत 5 देशों का समूह ब्रिक्स टूट गया’, ट्रंप का बड़ा दावा

‘टैरिफ की धमकी के बाद भारत समेत 5 देशों का समूह ब्रिक्स टूट गया’, ट्रंप का बड़ा दावा
Share

US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (21 फरवरी) को दावा किया कि ज्यादा टैरिफ की धमकी देने के बाद ब्रिक्स (जिसमें भारत भी शामिल है) टूट गया है. ब्रिक्स एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसमें 10 देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात) शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि 150 प्रतिशत टैरिफ की धमकी के बाद उन्होंने ब्रिक्स के बारे में नहीं सुना है.

ट्रंप ने कही ये बात

ट्रंप ने कहा, “ब्रिक्स देश हमारे डॉलर को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे. वे एक नई मुद्रा बनाना चाहते थे. इसलिए जब मैं आया, तो मैंने सबसे पहले यही कहा कि अगर कोई ब्रिक्स देश डॉलर के विनाश का जिक्र भी करेगा, तो उस पर 150% टैरिफ लगाया जाएगा. हमें आपका सामान नहीं चाहिए और ब्रिक्स देश टूट गए.”

ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. हमने हाल ही में ब्रिक्स देशों से कोई खबर नहीं सुनी है.”

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

13 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को धमकी दी कि अगर वे डॉलर के खिलाफ कोई कदम उठाते हैं तो उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका से 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है . उन्होंने कहा कि ब्रिक्स खत्म हो चुका है और ब्रिक्स देशों को अपनी धमकी दोहराते हुए कहा कि अगर वे अमेरिकी डॉलर को किसी अन्य मुद्रा से बदलने की कोशिश करते हैं तो अमेरिका ब्लॉक के देशों के साथ व्यापार नहीं करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पदभार ग्रहण करने से पहले भी ऐसी ही चेतावनी दी थी, जिसमें कहा गया था कि यदि ब्रिक्स देश नई मुद्रा जारी करेंगे तो उन्हें अमेरिका में आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क का सामना करना पड़ेगा.

व्लादिमीर पुतिन ने किया था आह्वान

2023 में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डी-डॉलरीकरण का आह्वान करते हुए कहा कि ब्रिक्स देशों को राष्ट्रीय मुद्राओं में निपटान का विस्तार करना चाहिए और बैंकों के बीच सहयोग बढ़ाना चाहिए.”



Source


Share

Related post

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद…

Share Weather Forecast: उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है.…
‘Unacceptable’: India Reacts To Turkish President Erdogan’s Kashmir Remarks During Pakistan Visit – News18

‘Unacceptable’: India Reacts To Turkish President Erdogan’s Kashmir…

Share Last Updated:February 22, 2025, 00:17 IST India lodged a strong protest against Turkish President Erdogan’s Kashmir remarks…
Fresh snowfall and rain revive hopes of farmers in Himachal | India News – The Times of India

Fresh snowfall and rain revive hopes of farmers…

Share KULLU: The higher reaches of Himachal Pradesh received fresh snowfall, while mid and low hills of the…