• March 7, 2025

‘भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है राजी’, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

‘भारत टैरिफ में कटौती पर हो गया है राजी’, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Share

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. ट्रंप ने  कहा, “भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है. आप भारत में कुछ भी बेच नहीं सकते हैं.” इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलने वाले सभी देशों पर 2 अप्रैल 2025 से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो जाएंगे. ट्रंप का कहना है कि टैरिफ से अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार बढ़ेगा.

टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने

टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन इस समय आमने-सामने हैं. चीन ने चेतावनी देते हुए है कि वो इसके लिए तैयार हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया है. इसे लेकर अब दोनों देश खुलकर आमने-सामने आ गये हैं. अमेरिका ने चीनी इंपोर्ट पर 20 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया, जिसके बाद चीन की निगाहें भारत पर टिक गई है.

टैरिफ को लेकर चीन चाहता है भारत का साथ

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को भारत और चीन को मिलकर काम करने आधिपत्यवाद और सत्ता की राजनीति का विरोध करने में अहम भूमिका निभाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि चीन और भारत हाथ मिलाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय मामलों में अधिक लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत ग्लोबल साउथ की संभावना में काफी सुधार होगा. ग्लोबल साउथ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित या अविकसित कहा जाता है और जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं.

यूक्रेन से निपटना ज्यादा मुश्किल-ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, अगर वे समझौता नहीं करना चाहते हैं तो फिर हम वहां से बाहर हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि वे समझौता करें. मैं मौत को रोकने के लिए कह रहा हूं. दूसरी बात ये भी है कि आगे चलकर पैसों की जरूरत होगी.” उन्होंने कहा, “मुझे यूक्रेन से निपटना ज्यादा मुश्किल लग रहा है. हम उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यूक्रेन को आगे आकर काम करना होगा.”

ये भी पढ़ें: रूस के ताबड़तोड़ हमलों से ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर! यूक्रेन के राष्ट्रपति ने फिर लगाई युद्धविराम की गुहार



Source


Share

Related post

Bihar SIR: Consider Aadhaar as valid ID document, SC tells EC; clarifies it’s not a citizenship proof | India News – The Times of India

Bihar SIR: Consider Aadhaar as valid ID document,…

Share NEW DELHI: The Supreme Court on Thursday asked the Election Commission (EC) to consider Aadhaar as the…
‘Put down your weapons or … ‘: Israel issues ‘final’ ultimatum to Hamas; warns Gaza will be destroyed – The Times of India

‘Put down your weapons or … ‘: Israel…

Share Israeli defence minister Israel Katz (AP image) Israeli defence minister Israel Katz on Monday issued a stern…
चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…