• July 24, 2025

‘भारत में मत करो हायरिंग’, अमेरिकी टेक कंपनियां को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया कड़ा संदेश

‘भारत में मत करो हायरिंग’, अमेरिकी टेक कंपनियां को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया कड़ा संदेश
Share

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ीं टेक कंपनियों को नियुक्तियों को लेकर बड़ा संदेश दिया है. ट्रंप ने कंपनियों से कहा कि वे भारत समेत अन्य देशों से अपनी कंपनियों में नियुक्तियां करना बंद दें.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार (23 जुलाई, 2025) को वॉशिंगटन में आयोजित एक एआई समिट शामिल हुए थे. इस आर्टिफिशियल (AI) समिट को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को अब चीन में फैक्ट्रियां बनाने या भारत के तकनीकी कामगारों को नौकरी देने की बजाए घरेलू स्तर पर नई नौकरियां बनाने और देने पर ध्यान देना चाहिए.

राष्ट्रपति ट्रंप ने की टेक इंडस्ट्री की सोच की आलोचना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने टेक इंडस्ट्री की वैश्विक सोच की आलोचना की और कहा कि इसी मानसिकता के कारण कई अमेरिकी खुद को इग्नोर किया हुआ महसूस करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिका की आजादी का फायदा उठाकर भारी मुनाफा कमाया, लेकिन जब निवेश की बात आती है तो उनका मुख्य रूप से चुनाव अमेरिका के बाहर किसी देश में होता है. लेकिन अब वे दिन बीत गए, अब राष्ट्रपति ट्रंप के शासन ऐसा नहीं होगा.”

उन्होंने कहा, “हमारी सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिका की आजादी का फायदा उठाया, लेकिन अपनी फैक्ट्रियां चीन में बनाईं, कामगार भारत से नियुक्त किए और अपना मुनाफा आयरलैंड में जमा किया और इस दौरान उन्होंने अपने ही देश के नागरिकों को नजरअंदाज किया.”

हम चाहतें हैं कि आप अमेरिका को पहले आगे रखें- डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दौड़ में जीतने के लिए सिलिकॉन वैली और उससे भी परे एक नई देशभक्ति और देश के लिए निष्ठा के भाव की जरूरत है. हमें ऐसी अमेरिकी टेक कंपनियों की जरूरत है जो अमेरिका के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हों. हम चाहतें हैं कि आप अमेरिका को पहले आगे रखें. बस हम इतना ही चाहते हैं.”

यह भी पढ़ेंः भारत-ब्रिटेन की डील से शराबियों की मौज, कपड़े-जूते भी मिलेंगे सस्ते, जानें FTA का आप पर क्या होगा असर



Source


Share

Related post

1.4 lakh transactions recorded on 1st day of annual toll pass | India News – Times of India

1.4 lakh transactions recorded on 1st day of…

Share NEW DELHI: Around 1.4 lakh FASTag users have bought the annual toll pass and on the first…
‘सब कुछ दांव पर लगा’, ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले जेलेंस्की बोले- हम अमेरिका पर भरोसा…

‘सब कुछ दांव पर लगा’, ट्रंप-पुतिन की मुलाकात…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलास्का में एक एयरबेस पर मिलने वाले…
Trump-Putin Alaska Summit Live Updates: Russian State Jet Lands In Anchorage, Putin To Arrive Soon

Trump-Putin Alaska Summit Live Updates: Russian State Jet…

Share Donald Trump and Vladimir Putin Meet, Alaska Summit Live Updates: US President Donald Trump will meet his…