• November 7, 2024

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते? इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप
Share

Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से हरा दिया.  हालांकि, इस चुनाव में उनकी जीत के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण थे, जो उनके मजबूत नेतृत्व की छवि, मुद्दों की सटीक पकड़ और अलग-अग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को लेकर नैरेटिव सेट करने से जुड़े हुए थे. आइए इन कारणों पर एक-एक कर नज़र डालते हैं:

ट्रंप को हमले के बाद नायक के रूप में देखा जाना
इस चुनाव में ट्रंप ने राष्ट्रवादी नेता के रूप में अपनी छवि को बखूबी स्थापित किया. उन्होंने अमेरिकी हितों की सुरक्षा को सबसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए खुद को विश्व मंच पर अमेरिका की साख दोबारा स्थापित करने वाले नेता के रूप में पेश किया. उनकी मजबूत छवि और उनपर हुए हमले के बाद जनता में उनके प्रति सहानुभूति और बढ़ गई, जिससे उन्हें नायक के रूप में देखा गया.

 अप्रवासी विरोधी नीति
अप्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के वादे ने ट्रंप को खासतौर पर स्थानीय वोटरों का समर्थन दिलाया. ट्रंप ने इस मुद्दे पर जोर देकर कहा कि अमेरिकी टैक्स का पैसा अवैध प्रवासियों पर नहीं खर्च होना चाहिए. उन्होंने अमेरिकी नागरिकता के कानून को भी सख्त बनाने का वादा किया, जिससे उन्हें बड़ी संख्या में समर्थन मिला.

ट्रंप को श्वेत महिलाओं का समर्थन
हालांकि कमला हैरिस ने महिलाओं के मुद्दों, खासकर गर्भपात के अधिकार को चुनावी अभियान में प्रमुखता से उठाया था. हालांकि, ट्रंप ने सफेद महिलाओं को यह समझाने में कामयाबी पाई कि गर्भपात अकेला मुद्दा नहीं है और इसे वोक संस्कृति का हिस्सा बताया. नतीजतन, ट्रंप ने महिलाओं का समर्थन भी हासिल किया, जिससे उनकी जीत में महत्वपूर्ण योगदान मिला.

देश के आर्थिक हालात और बढ़ती महंगाई
अमेरिका में आर्थिक हालात और महंगाई एक बड़े मुद्दे के रूप में उभरे. बाइडेन सरकार के दौरान आर्थिक स्थिति बिगड़ने और महंगाई बढ़ने से जनता में असंतोष था. ट्रंप ने इसे प्रमुख मुद्दा बनाते हुए यह संदेश दिया कि उनकी सरकार में आर्थिक सुधार होंगे. चुनाव बाद के एक्जिट पोल से भी पुष्टि हुई कि मतदाताओं ने इस मुद्दे पर कमला हैरिस को समर्थन नहीं दिया.

अचानक से बाइडेन का पीछे हट जाना
डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस को बहुत देर से घोषित किया. जो बाइडेन की उम्र को लेकर सवाल उठने पर उनकी उम्मीदवारी कमला हैरिस को दी गई, लेकिन उन्हें तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला. इस देरी के कारण स्विंग वोटर ट्रंप के पक्ष में चले गए और इससे कमला हैरिस की संभावनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा.

बिजनेस टायकून एलन मस्क का X फैक्टर
 एलन मस्क ने ट्रंप के समर्थन में खुलकर रैलियां कीं और सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में माहौल बनाया. मस्क का समर्थन ट्रंप के लिए एक बड़े एक्स फैक्टर की तरह काम आया, जिसने चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: US Election Results 2024 Live: ‘अमेरिकी लोगों की पसंद का करें सम्मान’, ट्रंप की जीत पर चीन ने दिया ये खास मैसेज



Source


Share

Related post

‘Moment Of Pride For Telugus’: Chandrababu Naidu As Usha Vance Becomes US Second Lady

‘Moment Of Pride For Telugus’: Chandrababu Naidu As…

Share Amaravati: Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Wednesday praised US Vice President elect-JD Vance’s victory…
PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie fuels hope | India News – Times of India

PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie…

Share For India, Donald Trump‘s return to White House isn’t just an acceptable but a desired outcome of…
Trump Makes Stunning Comeback to White House, Becomes 1st Republican to Win Popular Vote in 20 Years – News18

Trump Makes Stunning Comeback to White House, Becomes…

Share Donald Trump was elected as the US president, marking a comeback four years after leaving office. Trump…