• October 26, 2023

अमेरिका में 22 लोगों की जान लेने वाला खूंखार हत्यारा कौन? जानें

अमेरिका में 22 लोगों की जान लेने वाला खूंखार हत्यारा कौन? जानें
Share

US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नहीं ले रही हैं. अमेरिका के लेविस्टन में बुधवार देर रात को भी गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए. जिसमें कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की है. 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य पुलिस ने अपने बुलेटिन में बताया गया कि 40 साल का रॉबर्ट रजिस्टर्ड गन इंस्ट्रक्टर है. वह लोगों को बताता था कि किस तरह बंदूक का इस्तेमाल करना है. सेना से रिटायर है और उसे घरेलू हिंसा के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इतना ही नहीं, पुलिस के मुताबिक, कार्ड मानसिक रूप से बीमार भी है और उसका इलाज मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा था. 

मानसिक रूप से बीमार है आरोपी

रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट को अजीब आवाजें सुनाई देती थी. उसने हाल में सैको में नेशनल गार्ड बेस को गोली मारने की धमकी दी थी. इससे पहले, पुलिस ने बुधवार शाम फेसबुक पर सेमी-ऑटोमैटिक राइफल उठाए एक व्यक्ति की दो तस्वीरें जारी की थी. तस्वीरों में भूरे रंग की हुडी और जींस पहने एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को फायरिंग की स्थिति में हथियार पकड़े हुए दिखाया गया है. 

तीन बच्चों का पिता है कार्ड 

पुलिस के मुताबिक, रॉबर्ट को दो बार तलाक दिया गया है. वह तीन बच्चों का पिता है. घरेलू हिंसा और अन्य अपराध का उसका इतिहास रहा है. उसे पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने लेविस्टन में स्थानीय लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की सलाह दी है.इसके साथ ही पुलिस अभी भी रॉबर्ट कार्ड की तलाश कर रही है लेकिन वह अभी पुलिस की पहुंच से दूर है. 

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: भूख भी बनी जंग का हथियार! बम धमाकों से थर्रा रहे गाजा में 50 हजार गर्भवती महिलाएं बेहाल



Source


Share

Related post

SCO समिट की किस बात से चिढ़ गया यूक्रेन! रूस को लेकर कह डाली बड़ी बात

SCO समिट की किस बात से चिढ़ गया…

Share यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के परिणामों को…
‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का चौंकाने वाला बयान

‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’,…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो कि बुधवार (27…
‘Need A Credible Ambassador’: Democrat Rep Calls Trump Pick Sergio Gor A ‘MAGA Loyalist’

‘Need A Credible Ambassador’: Democrat Rep Calls Trump…

Share Last Updated:August 26, 2025, 01:47 IST The nomination has also been criticised by several Indian experts, especially…