• May 29, 2023

न्यू मेक्सिको में बाइकर्स गैंग के बीच शूटआउट, 3 की मौत, मेमोरियल डे रैली में चली गोलियां

न्यू मेक्सिको में बाइकर्स गैंग के बीच शूटआउट, 3 की मौत, मेमोरियल डे रैली में चली गोलियां
Share

US Shootout: अमेरिका के न्यू मेक्सिको प्रांत में बाइकर गैंग के बीच हुए शूटआउट की घटना हुई है. बाइक रैली के दौरान हुए हुए शूटआउट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक फायरिंग की वारदात रविवार (28 मई) को रेड रिवर इलाके में हुई.

रिवल डेल की मेयर ने बताया कि फायरिंग में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी बाइकर गैंग से जुड़े बताए गए हैं. न्यू मेक्सिको स्टेट पुलिस ने बताया कि रविवार को बाइक रैली के दौरान एक झड़प के बाद फायरिंग हो गई. रैली में हजारों लोग मौजूद थे. वारदात के बाद पुलिस ने रैली को बंद करा दिया. तनाव को देखते हुए फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है. 

एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा

पुलिस का कहना है कि रेड रिवर मेमोरियल डे के मौके पर बाइक रैली आयोजित की गई थी. इस रैली को देखने हजारों लोग पहुंचे थे. बाइक रैली के दौरान बाइकर्स के दो गुट में बहस हो गई, जिसके बाद एक ग्रुप ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में घायल दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पांच लोग घायल हुए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि एक घायल को एयरलिफ्ट करके डेनवर भेजा गया है.

तीन गैंग लीडर्स के खिलाफ चार्ज

पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिस इलाके में यह घटना हुई, वहां ज्यादातर अश्वेत आबादी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग की घटना भी दो अश्वेत गुटों के बीच हुई है. 

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीन गैंग लीडर्स के खिलाफ चार्ज लगाया है. पिछले दो महीनों में अपराधियों के गैंग ओकलाहॉमा और टेक्सास में तीन शूटिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं.

गन लॉ के खिलाफ प्रदर्शन

अमेरिका में लगातार हो रही शूटआउट की घटनाओं को लेकर जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पिछले साल जून में बंदूक रखने के अधिकार के विरोध में देश के 450 शहरों में प्रदर्शन किए गए थे. लोग बंदूक रखने के लिए कड़े कानून की मांग कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी डेमोक्रेट पार्टी भी गन कल्चर के खिलाफ है लेकिन देश की मजबूत गन लॉबी के चलते इसके खिलाफ कानून पारित नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें

Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR, दंगा भड़काने समेत इन धाराओं में दर्ज हुआ केस



Source


Share

Related post

‘बेकार रहा ट्रंप का दौरा’, चीन दौरे को लेकर भड़के डेमोक्रेट्स नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बता द

‘बेकार रहा ट्रंप का दौरा’, चीन दौरे को…

Share दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के…
तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? नहीं दिया सीधा जवाब; VP चुनाव लड़ने के सवाल पर बो

तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? नहीं…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को 2028 के चुनाव में उपराष्ट्रपति बनने की संभावना से साफ…
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की गोलीबारी, छात्रों में फैली दहशत, हमलावर की तलाश ज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की…

Share हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को गोलीबारी की आवाज ने लोगों को दहला दिया.…