• July 31, 2025

भारत से क्यों खफा हैं डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका के वित्त मंत्री बोले- ‘टैरिफ डील को जानबूझकर…’

भारत से क्यों खफा हैं डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका के वित्त मंत्री बोले- ‘टैरिफ डील को जानबूझकर…’
Share

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है. इसके बाद अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने गुरुवार, 31 जुलाई को कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत से “थोड़ा निराश” है. स्कॉट बेसेंट ने कहा, “भारत शुरुआत में बातचीत के लिए आया था, लेकिन बाद में उसने चीजों को धीमा कर दिया. इसलिए राष्ट्रपति और उनकी पूरी व्यापार टीम भारत से थोड़ी निराश हैं.” बेसेंट ने CNBC से बातचीत में यह बातें कही. उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित तेल खरीदता है और उसे रिफाइंड करके अन्य देशों को बेचता है, जो वैश्विक स्तर पर सही भूमिका नहीं मानी जा रही है.

ट्रंप का आरोप – भारत ने व्यापार को हमेशा मुश्किल बनाया
ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर कहा, ‘याद रखिए, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों में उसके साथ बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. यह दुनिया में सबसे ज्यादा है और उनके पास सबसे जटिल और असहज नॉन-मॉनिटरी व्यापार बाधाएं हैं.”

ट्रंप ने यह भी कहा कि “भारत हमेशा अपना अधिकांश सैन्य हथियार रूस से खरीदता रहा है और वह चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा खरीदने वाला सबसे बड़ा ग्राहक है। यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन में हत्या रोकने की अपील कर रही है. ये सारी बातें ठीक नहीं हैं. इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ देना होगा और इसके साथ एक अतिरिक्त जुर्माना भी.”

चीन से डील की उम्मीद
इसी बीच, स्कॉट बेसेंट ने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन एक व्यापार समझौते के करीब हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास डील की संभावनाएं हैं.” हालांकि उन्होंने माना कि चीन की तरफ से कुछ तकनीकी बिंदुओं पर काम बाकी है. मुझे भरोसा है कि ये सुलझा लिया जाएगा, लेकिन अभी 100% नहीं हुआ है.”



Source


Share

Related post

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान; जानें कब से होगा लागू?

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड…

Share भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है. अब अमेरिका भारत से आयात पर…
‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle ‘Sindoor’ Debate?

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle…

Share Last Updated:July 29, 2025, 00:02 IST Congress MP Praniti Sushil Kumar Shinde went a step ahead and…
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी,…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर…