• June 14, 2024

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी होटल से काम कर रहे USA के Saurabh नेत्रावलकर, बहन ने खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी होटल से काम कर रहे USA के Saurabh नेत्रावलकर, बहन ने खोला राज
Share

Saurabh Netravalkar: यूएसए क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लाजवाब प्रदर्शन के लिए खूब लोकप्रिय बन गए हैं. उन्हें भारत के ही नहीं बल्कि अमेरिकी लोग भी पहचानने लगे हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी की और अब तक 3 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. उनका वर्ल्ड कप में इकॉनमी रेट भी लाजवाब रहा है. वहीं उनके लिए सबसे खास विराट कोहली का विकेट रहा. बता दें कि सौरभ ओरेकल नाम की बहुत बड़ी टेक कंपनी में काम करते हैं. अब उनकी बहन निधि नेत्रावलकर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सौरभ अपनी क्रिकेट और जॉब लाइफ में तालमेल कैसे बैठाते हैं.

मीडिया इंटरव्यू में निधि नेत्रावलकर ने कहा, “सौरभ बहुत भाग्यशाली हैं कि हमेशा उनके इर्दगिर्द ऐसे लोग रहे हैं जो हमेशा उन्हें सपोर्ट करते रहे हैं. वो जानते हैं कि जब वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो उन्हें अपना शत प्रतिशत अपनी नौकरी को देना होता. वो अब जहां भी जाते हैं अपना लैपटॉप साथ में रखते हैं. उनके पास कहीं से भी अपना काम करने की आजादी है. यहां तक कि वो जब भारत आते हैं तो अपना लैपटॉप साथ रखते हैं. वो अपना मैच खत्म करने के बाद होटल में काम कर रहे होते हैं.”

क्रिकेट और जॉब लाइफ में तालमेल के लिए अक्सर लोग उनकी तारीफ करते हैं. सौरभ नेत्रावलकर ने फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए ओरेकल से छुट्टी ले रखी है. निधि ने यह भी बताया कि उनके भाई के अंदर मुंबई की यादें समाई हुई हैं और उनकी हरकतों को देख साफ पता चलता है वो आज भी मुंबई की संस्कृति को भूले नहीं हैं.

सौरभ नेत्रावलकर का करियर

सौरभ नेत्रावलकर ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 30 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 48 वनडे मैचों में 73 विकेट लिए हैं. वनडे करियर में उनका इकॉनमी रेट मात्र 3.96 का है. सौरभ ओरेकल कंपनी में टेक्निकल स्टाफ के हेड हैं और उनकी कंपनी का नेट वर्थ 383 बिलियन यूएस डॉलर से भी अधिक है.

यह भी पढ़ें:

अजय जडेजा ने अफगानिस्तान से नहीं ली एक रुपये भी फीस, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में थे मेंटॉर



Source


Share

Related post

Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar Patel’s failed MS Dhoni imitation. Watch | Cricket News – Times of India

Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar…

Share MS Dhoni and Rohit Sharma (PTI/Screengrab) NEW DELHI: India skipper Rohit Sharma shared a lighthearted moment during…
‘I respect everyone, but…’: Jasprit Bumrah ‘smartly’ tells who are batsmen tough to bowl to – Watch | Cricket News – Times of India

‘I respect everyone, but…’: Jasprit Bumrah ‘smartly’ tells…

Share NEW DELHI: India pace spearhead Jasprit Bumrah is one of the premier fast bowlers in international cricket,…
‘We know about your…’: When Sachin Tendulkar presented Shikhar Dhawan India Test cap | Cricket News – Times of India

‘We know about your…’: When Sachin Tendulkar presented…

ShareNEW DELHI: Some claim that a small amount of selfishness is an essential component of the makeup of…