- March 1, 2025
ब्यूटी पार्लर लोन के बदले रिश्वत मांग रहा था बैंक अफसर, CBI ने धर-दबोचा, आगे की जांच जारी

Bank Fraud: हरदोई जिले में बैंक ऑफ इंडिया की शाहबाद शाखा के एक क्रेडिट अफसर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई शुक्रवार ( 28 फरवरी) को की गई थी जब अधिकारी ने एक व्यक्ति से उसकी पत्नी के ब्यूटी पार्लर के लिए 5 लाख रुपये के ऋण को मंजूरी देने के बदले रिश्वत मांगी थी.
सीबीआई के अनुसार आरोपी अधिकारी ने 10% यानी 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. ये ऋण मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत लिया जाना था. अधिकारी ने स्पष्ट रूप से धमकी दी थी कि अगर घूस नहीं दी गई तो वह लोन एप्लीकेशन अस्वीकार कर देगा. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की और घूस की रकम सौंपते ही अधिकारी को धर-दबोचा.
एंटी करप्शन कोर्ट में चलेगा आरोपी पर मुकदमा
सीबीआई की टीम ने योजना बनाकर आरोपी को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसे लखनऊ में विशेष सीबीआई न्यायालय (एंटी करप्शन, कोर्ट नंबर 5) में पेश किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच जारी है और आगे भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
सीबीआई की कार्रवाई ने उजागर किया बैंकिंग सेक्टर का भ्रष्टाचार
सीबीआई की इस कार्रवाई से ये स्पष्ट हुआ है कि बैंकिंग सेक्टर में भ्रष्टाचार किस हद तक व्याप्त है. खासतौर पर उन सरकारी योजनाओं में जिनका उद्देश्य बेरोजगारों को मदद देना है भ्रष्टाचारियों की ओर से अनुचित फायदा उठाया जा रहा है. मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत सरकार युवाओं को ऋण देने के लिए बैंकों के माध्यम से ब्याज पर सब्सिडी प्रदान करती है, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी इस योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं.