• August 7, 2025

हानिया आमिर-दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ के सपोर्ट में उतरीं वाणी कपूर, कही ये बात

हानिया आमिर-दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदारजी 3’ के सपोर्ट में उतरीं वाणी कपूर, कही ये बात
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ रोमांटिक फिल्म अबीर गुलाल में नजर आने वाली थीं. ये फिल्म इंडिया में रिलीज भी होने वाली थी मगर पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया था. साथ ही पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर भी इंडिया में बैन लगा दिया गया है. वाणी के अलावा दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदारजी 3 भी रिलीज होने वाली थी जिसमें उनके साथ हानिया आमिर नजर आती. दिलजीत ने कुछ समय पहले सरदारजी 3 को इंडिया में नहीं मदर ओवरसीज रिलीज कर दिया है. 

दिलजीत दोसांझ के इस फैसले पर वाणी कपूर ने एक इंटरव्यू में  रिएक्ट किया है. उन्होंने दिलजीत को सपोर्ट किया है. जहां लोग सरदारजी 3 को बैन करने की बात कर रहे थे वहीं दिलजीत ने इसे ओवरसीज रिलीज कर दिया.


वाणी ने किया दिलजीत का सपोर्ट
एनडीटीवी से खास बातचीत में वाणी कपूर ने बताया कि उस समय परिस्थितियां और थीं जब दिलजीत फिल्म शूट कर रहे थे. वाणी ने कहा- ‘मैं मान रही हूं कि उनकी फिल्म की शूटिंग उस भयावह हमले से पहले हुई होगी, और एक प्रोड्यूसर होने के नाते, उनका पैसा भी फंस गया होगा. मुझे लगता है कि फिल्म बनाने में लगभग 100 तकनीशियन लगे होंगे. फिल्म की शूटिंग के समय हालात अलग थे. मुझे नहीं लगता कि उनका देश का अनादर करने का कोई इरादा था. वो एक ग्लोबल स्टार हैं. दुनियाभर में उनका सम्मान किया जाता है. उन्होंने जो भी सही समझा, उसके मुताबिक कदम उठाए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कानून तोड़ा गया है, है ना?’

बता दें 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडिया और पाकिस्तान के रिश्ते में तनाव आ गया है. पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडिया में काम करने से बैन कर दिया गया है. हालांकि इसी बीच दिलजीत ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म सरदारजी 3 इंडिया छोड़कर ओवरसीज रिलीज करने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection: बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा रही है ‘महावतार नरसिम्हा’, कमाई का नहीं है कोई तोड़




Source


Share

Related post

कौन है पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का सबसे रिचेस्ट स्टार? टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

कौन है पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का सबसे रिचेस्ट…

Share चाहे गिप्पी ग्रेवाल की “कैरी ऑन जट्टा” फ्रैंचाइज़ी हो या दूसरी फ़िल्में, पंजाबी सिनेमा ने साबित कर…
‘Mandala Murders’ series review:  Macabre meets mumbo jumbo in this toothless hunt

‘Mandala Murders’ series review:  Macabre meets mumbo jumbo…

Share While the tastemakers of Bollywood have shifted their focus to love and romance in the darkness of…
Met Gala 2025: Diljit Dosanjh Blends Punjabi Pride With Maharaja Elegance

Met Gala 2025: Diljit Dosanjh Blends Punjabi Pride…

Share After rocking Coachella Music Festival and Paris Fashion Week, Diljit Dosanjh has made his Met Gala debut…