• May 15, 2025

CBSE बोर्ड का आया रिजल्ट, Fail हो गए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी? जानिए सच

CBSE बोर्ड का आया रिजल्ट, Fail हो गए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी? जानिए सच
Share

Vaibhav Suryavanshi class 10th result: अपनी छोटी उम्र के कारण चर्चा में आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. जब उन्होंने डेब्यू का मौका मिला तो लगा कि 14 साल के इस बल्लेबाज पर अनुभवी गेंदबाज हावी होंगे, उन पर प्रेशर होगा लेकिन इसके उलट उन्होंने गेंदबाजों को ही दबाव में ला दिया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया कि वह किस अंदाज में खेलने वाले बल्लेबाज हैं. खेल में हीरो वैभव क्या पढ़ाई में जीरो हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि उनके बोर्ड एग्जाम के नतीजे की खबर वायरल हो रही है.

क्या 10वीं क्लास में फेल हो गए वैभव सूर्यवंशी?

एक पोस्ट वैभव सूर्यवंशी के नतीजों से संबंधित वायरल हुआ, इसमें कैप्शन में लिखा गया, “एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल हो गई हैं. BCCI ने एक असामान्य कदम उठाते हुए, संभावित मूल्यांकन त्रुटियों पर चिंताओं का हवाला देते हुए, औपचारिक रूप से उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की डीआरएस-शैली की समीक्षा का अनुरोध किया है.”

सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के बोर्ड एग्जाम में फेल होने की खबर वायरल हुई. हालांकि वैभव 10वीं क्लास में फेल नहीं हुए हैं, ऐसा भी नहीं है कि वो पास होकर 11वीं क्लास में पहुंच गए. तो इसके पीछे की हकीकत क्या है?

हालांकि ये खबर सच्ची नहीं थी, ये तो एक व्यंग्य था. कैप्शन में भी इसको साफ़ किया गया कि वैभव सूर्यवंशी के फेल होने की खबर झूठी है.


वैभव सूर्यवंशी किस क्लास में पढ़ते हैं?

वैभव सूर्यवंशी 10वीं में फेल हुए हैं या पास? इसका सवाल इसलिए नहीं उठता क्योंकि एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अभी 9वीं क्लास के छात्र हैं. सूर्यवंशी अपनी छोटी उम्र के कारण सुर्ख़ियों में आए थे लेकिन जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसे विराट, रोहित, धोनी जैसे बल्लेबाज सालों से नहीं तोड़ पाए. 

राजस्थान रॉयल्स प्लेयर वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों शतक जड़ा था, ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ा था.

वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक खेले 5 मैचों में 209.45 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके जड़े हैं. हालांकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.




Source


Share

Related post

First player from Jammu & Kashmir to represent India, Parvez Rasool  announces retirement from cricket | Cricket News – The Times of India

First player from Jammu & Kashmir to represent…

Share Parvez Rasool (TOI Photo) MUMBAI: Parvez Rasool, the first player from Jammu & Kashmir to represent India…
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स करेगी बड़े बदलाव, तीन दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी तय!

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स करेगी…

Share IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो चुकी है और अब टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड में…
‘थप्पड़कांड वीडियो’ को लेकर बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, पूर्व IPL चेयरमैन पर निकाली भड़ास

‘थप्पड़कांड वीडियो’ को लेकर बुरी तरह भड़के हरभजन…

Share Harbhajan Singh Furious On Lalit Modi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का गुस्सा इंडियन…