• February 12, 2023

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के मनोरंजन का रखा जा रहा पूरा ध्यान, जानें खास फीचर्स

वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के मनोरंजन का रखा जा रहा पूरा ध्यान, जानें खास फीचर्स
Share

Vande Bharat Express Train Facility : अभी हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की जोड़ी यानि दो ट्रेनों (Train) को एक साथ शुरू किया गया है. ये ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के अपग्रेडेड वर्जन (Vande Bharat 2.0) है. इन ट्रेनों को मुंबई-सोलापुर (Mumbai-Solapur) और मुंबई-साईं नगरी शिरडी (Mumbai-Sai Nagari Shirdi) के लिए शुरू किया गया है. इस ट्रेन में आरामदायक सफर के साथ यात्रियों के लिए मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. जानिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेनों में क्या खास सुविधा और नए फीचर्स शामिल किये गए है. देखें पूरी डिटेल्स..

मनोरंजन का रखा ध्यान

भारतीय रेलवे की ओर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अपग्रेडेड वर्जन को जोड़ा गया है, इसमें यात्रियों को पहले वाली ट्रेनों की तुलना में काफी सुविधाजनक और आरामदायक सफर करने का मौका दिया जा रहा है. रेलवे ने यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा है.

सांप-सीढ़ी का खेल ऑफर

वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 में यात्रियों को लोकप्रिय बोर्ड गेम सांप और सीढ़ी खेल ऑफर किया है. आपने घरों में खूब सांप और सीढ़ी खेल खेला होगा, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान मिलने वाला बोर्ड गेम कुछ अलग है. इसमें सांप के साथ आपको सीढ़ी नहीं, बल्कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तस्वीर दिखाई देगी. इसमें जगह-जगह पर नंबर के साथ ट्रेन के स्टॉपेज के नाम लिखे गए हैं. जो देखने में काफी रोचक लगते है. इसे पहली बार मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईंनगरी शिरडी मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑफर किया जा रहा है.

ये है सबसे खास फीचर्स

मुंबई-सोलपुर और मुबई-साईनगरी शिरडी पर चलने वाली इन ट्रेनों में घाट सेक्शन के कारण कई सारे अपग्रेड किए गए है. इस वजह से बिना बैंकर इंजन लगाए भोर घाट और थाल घाट पर कोई भी ट्रेन अब तक नहीं चढ़ पाती थी. लेकिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी पावर के दम पर घाट सेक्शन में सफर तय कर रही है.

हर कोच में इमरजेंसी लाइटिंग

वंदे भारत ट्रेनों में ऑटोमैटिक प्लग डोर (Automatic Plug Doors), टच-फ्री स्लाइडिंग डोर (Touch-Free Sliding Doors), एग्जीक्यूटिव क्लास (Executive Class) में रिवॉल्विंग सीट (Revolving Seats), हर कोच में 32 इंच पैसेंजर इंफॉर्मेशन और इंफोटेनमेंट सिस्टम, हर कोच में इमरजेंसी लाइटिंग, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट, बेहतर हीट वेंटिलेशन, यूवी लैंप, दिव्यांगजन यात्रियों के लिए विशेष शौचालय, बायो वैक्यूम शौचालय, 4 प्लेटफॉर्म साइड कैमरे, कवच जैसे कई फीचर्स शामिल किये है. 

मुंबई से सोलापुर के लिए इतना लग रहा समय 

वंदे भारत एक्सप्रेस देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और प्रमुख कपड़ा शहर सोलापुर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय हुआ है. इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा मिल सकेगी.

मुंबई-शिरडी के लिए 2 घंटे कम लगेंगे 

वंदे भारत एक्सप्रेस से मुंबई-साईनगर शिरडी के बीच वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग 2 घंटा कम हो गए है. मुंबई से नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि शिंगणापुर के तीर्थ स्थलों के लिए 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लग रहा है.

ये भी पढ़ें

Bank Holidays in February: इस हफ्ते बैंक का जरूरी काम समय पर निपटाएं, नहीं तो आएगी दिक्कत, देखें कब रहेगी छुट्टी



Source


Share

Related post

‘Had a good darshan’: Farooq Abdullah visits Maa Vaishno Devi shrine; calls Vande Bharat train ‘biggest gift’ to J&K | India News – Times of India

‘Had a good darshan’: Farooq Abdullah visits Maa…

Share Farooq Abdullah after visiting the Maa Vaishno Devi shrine NEW DELHI: A day after travelling on the…
‘Heavy Rush’ At New Delhi Railway Station But ‘No Stampede’: Railway Officials – News18

‘Heavy Rush’ At New Delhi Railway Station But…

Share Last Updated:March 24, 2025, 00:15 IST According to the police, there was an extra rush at platform…
Caught Ticketless? Rail Fines Could Turn Into ‘Yellow Cards’ In UK

Caught Ticketless? Rail Fines Could Turn Into ‘Yellow…

Share Train passengers travelling without a ticket should be allowed to go scot-free with a “yellow card”, rather…