• August 15, 2024

अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे जॉन अब्राहम, पहले दिन ‘वेदा’ करेगी इतना कलेक्शन

अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे जॉन अब्राहम, पहले दिन ‘वेदा’ करेगी इतना कलेक्शन
Share

Vedaa Box Office Prediction: बॉलीवुड का आज सबसे बड़ा क्लैश हुआ है. तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हैं. जो कलेक्शन के लिए कंपीट करती हुई नजर आएंगी. तीनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं तो लोग कंफ्यूज हैं कि कौन-सी फिल्म जाकर थिएटर में देखें. जॉन अब्राहम की फिल्म जहां एक्शन से भरपूर है तो वहीं स्त्री 2 खूब डराने वाली है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म लोगों को खूब हंसाने को तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन-सी फिल्म अपना सिक्का जमा पाती है ये देखना मजेदार होगा. जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा की शुरुआत थोड़ी स्लो नजर आ रही है. इसे अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि वेदा का पहले दिन कैसा हाल होने वाला है.

वेदा में जॉन के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का रिव्यू सामने आ चुका है और पूरी फिल्म में शारवरी छाई रही हैं. उन्होंने मुंज्या के बाद एक बार फिर फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का फैंस को इंतजार था. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वेदा पहले दिन 5-6 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी.  जॉन आखिरी बार फिल्म एक विलेन रिटर्न में नजर आए थे. इस फिल्म ने पहले दिन 7.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी जॉन अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. हालांकि रक्षाबंधन की छुट्टियों का भी वेदा को फायदा होने वाला है. उसमें ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.



Source


Share

Related post

Sudhanshu Pandey opens up on being fit at the age of 50, says his colleagues from modelling days, Dino Morea, John Abraham are still looking like rockstars – EXCLUSIVE – The Times of India

Sudhanshu Pandey opens up on being fit at…

Share Sudhanshu Pandey who is currently seen in ‘The Traitors’ is also known for ‘Band Of Boys’ and…
छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर ‘द डिप्लोमैट’ ने चुपचाप निकाला बजट का 180% !

छावा-सिकंदर में उलझ के रह गए लोग, उधर…

Share The Diplomat Box Office Collection Day 22: जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट के…
‘The Diplomat’ star John Abraham picks his side in the Russia-Ukraine War: I say this on record – The Times of India

‘The Diplomat’ star John Abraham picks his side…

Share Actor John Abraham has shared his views on the Russia-Ukraine war, saying he supports Russia and believes…