• August 21, 2024

जब विक्की कौशल पर भड़क गई थीं कैटरीना कैफ, शादी ना करने की दे डाली थी धमकी

जब विक्की कौशल पर भड़क गई थीं कैटरीना कैफ, शादी ना करने की दे डाली थी धमकी
Share

Vicky Kaushal On Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से  एक हैं. इस जोड़ी ने शादी होने तक अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था. इनकी डिनर डेट की कोई तस्वीर कभी सामने नहीं आई. हालांकि हमेशा दोनों के बीच स्पेशल बॉन्ड जरूर दिखता था. फिलहाल ये जोड़ी हैप्पी मैरिड कपल हैं. हालांकि, कैटरीना ने एक बार विक्की को शादी ना करने की धमकी दे दी थी. विक्की ने खुद इसका खुलासा किया था.

कैटरीना ने विक्की को शादी ना करने की दी थी धमकी
दरअसल विक्की ने पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शादी से पहले अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की आधी शूटिंग पूरी कर ली थी और उन्हें शादी के दो दिन के भीतर काम पर लौटना था. जब कैटरीना को इस बात का पता चला तो उन्होंने सीधे तौर पर उन्हें शादी न करने की धमकी दी थी. विक्की ने बताया, “मैंने अपनी शादी से पहले फिल्म की आधी शूटिंग कर ली थी और फिर मैंने अपनी शादी के लिए छुट्टी ले ली. शादी के ठीक बाद, दो दिनों के भीतर, वे मुझे सेट पर बुला रहे थे. तो फिर मुझे धमकी मिल गई थी कि तुम्हे दो दिन बाद सेट पर ही जाना है तो शादी रहने ही दो.” फिर मैंने कहा नहीं, और मैं शादी के पांच दिन बाद सेट पर गया था.

 


विक्की और कैटरीना ने 2021 में की थी शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. कपल की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. इनकी वेडिंग की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.

विक्की कौशल वर्क फ्रंट
वहीं वर्क फ्रंट की बात करे तो विक्की कौशल की हाल ही में बैड न्यूज रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब एक्टर छावा में नजर आएंगें. इस फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुई था जिसमें विक्की के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को हैरान कर दिया.  लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं.

अपकमिंग फिल्म के एक मिनट, बारह सेकंड के टीज़र में एक्टर को छत्रपति शिवाजी के पुत्र मराठा सम्राट संभाजी की भूमिका में बाघ की तरह गरजते हुए दिखाया गया है.  विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर 20 अगस्त को ‘छावा’ का टीज़र पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “धर्म और स्वराज का भयंकर रक्षक 6 दिसंबर, 2024 को उठेगा. छावा एक साहसी योद्धा की एक महाकाव्य गाथा! टीज़र अभी जारी.”

 


ये भी पढ़ें: एक समय पर किए दो-दो अफेयर, 7 साल छोटे लड़के से चलाया चक्‍कर, एजाज खान से पहले इन एक्टर को डेट कर चुकीं पवित्रा पुनिया

 




Source


Share

Related post

Chhaava: Vicky Kaushal And Rashmika Mandanna’s Song Jaane Tu Is A Soulful Creation

Chhaava: Vicky Kaushal And Rashmika Mandanna’s Song Jaane…

Share New Delhi: Chhaava is one of the most anticipated period films of 2025, with Vicky Kaushal and…
The January Jinx: Will Sonu Sood and Ram Charan be able to break the dreaded phenomenon? | Hindi Movie News – Times of India

The January Jinx: Will Sonu Sood and Ram…

Share For most people, a new year is synonymous with fresh beginnings, renewed hope, and aspirations that the…
Raha’s Unseen Pic In A Pink Outfit With Her Dad Ranbir Kapoor Is Proof That She Is Daddy’s Princess

Raha’s Unseen Pic In A Pink Outfit With…

Share Raha Kapoor is internet’s favourite kid. Everytime there is a picture of her, it goes viral within…