• January 14, 2023

Video: बल्लेबाज ने मारा शॉट, छत से लगकर पिच पर गिरी गेंद, लेकिन अंपायर ने दिया सिक्स

Video: बल्लेबाज ने मारा शॉट, छत से लगकर पिच पर गिरी गेंद, लेकिन अंपायर ने दिया सिक्स
Share

BBL Viral Video: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश लीग टूर्नामेंट के मुकाबले जारी हैं. शनिवार को मेलबर्न स्टार्स के सामने मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम थी. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 रनों से हराया. मेलबर्न रेनेगेड्स की जीत के हीरो सैम हार्पर रहे. मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सैम हार्पर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, इस मैच दौरान दो दफा ऐसा हुआ जब बल्लेबाज ने गेंद मारी तो बॉल रूफ से टकरा गई. हालांकि, रूफ से टकराने के बाद बल्लेबाजों को 6 रन मिले. बहरहाल, बल्लेबाजों के शॉट का रूफ से टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जब स्टेडियम की छत से टकरा गई गेंद…

पहली बार जब यह वाक्या हुआ उस वक्त मेलबर्न स्टार्स की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था. दरअसल, इस ओवर की पांचवी गेंद पर जो क्लार्क ने मिड विकेट के ऊपर से खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद 38 मीटर दूर स्टेडियम की छत से टकरा गया. स्टेडियम की छत से टकराने के बाद गेंद पिच पर आ गिरी. ऐसे में बल्लेबाज जो क्लार्क जो 6 रन मिले. इसके बाद दूसरी बार यह वाक्या मेलबर्न स्टार्स के 16वें ओवर में हुआ. इस बार गेंद बल्ले से लगने के बाद काफी उंची हवा में चली गई. इसके बाद गेंद छत से टकराने के बाद लेग साइड की तरफ जा गिरी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बहरहाल, सोशल मीडिया पर बिग बैश लीग मैच का दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए. इस तरह मेलबर्न स्टार्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रनों की दरकार थी, लेकिन मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 रनों से हराया. इससे पहले सैम हार्पर ने 36 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा जोनाथन वेल्स ने 44 रन बनाए. जबकि मैथ्यू क्रिचली ने 23 रनों का अहम योगदान दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs SL: तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IND vs SL: तीसरे वनडे से पहले रोहित, कोहली और सिराज ने नहीं किया अभ्यास, सू्र्यकुमार और ईशान ने नेट्स पर की बैटिंग




Source


Share

Related post

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ को लेकर छिड़ा विवाद, BJP ने कांग्रेस पर लगाया ये आर

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ…

Share कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कुरान की आयतों के पाठ को लेकर एक बार फिर से…
‘थप्पड़कांड वीडियो’ को लेकर बुरी तरह भड़के हरभजन सिंह, पूर्व IPL चेयरमैन पर निकाली भड़ास

‘थप्पड़कांड वीडियो’ को लेकर बुरी तरह भड़के हरभजन…

Share Harbhajan Singh Furious On Lalit Modi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का गुस्सा इंडियन…
‘Women’s cricket in India stands on the cusp of its own watershed moment’: Sachin Tendulkar | Cricket News – The Times of India

‘Women’s cricket in India stands on the cusp…

Share Cricket legend Sachin Tendulkar believes the upcoming ODI World Cup in India, starting Tuesday, will be a…