• January 25, 2025

‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाए केंद्र’, TDP सांसद की बड़ी मांग

‘अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशभर में अभियान चलाए केंद्र’, TDP सांसद की बड़ी मांग
Share

Illegal Migration: लोकसभा सांसद और तेलुगू देशम पार्टी के नेता वी० विजयसाई रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए देश में अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश में रह रहे अवैध प्रवासी अब सिर्फ सुरक्षा के लिए खतरा नहीं बने हैं बल्कि वे समाज के ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रेड्डी ने ये भी बताया कि कई अवैध प्रवासी बदले हुए नामों से देश में रह रहे हैं और इनमें से कुछ लोग अपराधों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी लिप्त हैं. ये स्थिति देश की शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती है. ऐसे में इसे नजरअंदाज करना देश के हित में नहीं हो सकता.

वी० विजयसाई रेड्डी ने केंद्र सरकार से एक अपील की है जिसमें उन्होंने सरकार से अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिए एक विशेष अभियान चलाने की मांग की है. उनका कहना है कि देशवासियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. अवैध प्रवासी जो हमारे समाज का हिस्सा बनकर अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है. रेड्डी ने ये भी कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सरकार को एक ठोस और प्रभावी योजना बनानी चाहिए.

सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

रेड्डी ने देश की सुरक्षा और समाज के हित में इस मुद्दे की गंभीरता को सामने लाया है. उनका कहना है कि अवैध प्रवासियों को पहचानकर जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. ये न केवल देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है बल्कि इससे देश में शांति और सौहार्द की भावना भी बनी रहेगी. रेड्डी ने ये भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और इस मामले में सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत

देश में अवैध प्रवासियों के मुद्दे को लेकर कई बार चिंता जताई जा चुकी है और अब ये मुद्दा गंभीर रूप से उठाया जा रहा है. अलग-अलग राजनीतिक नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस पर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है. रेड्डी ने भी कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई न केवल सुरक्षा कारणों से बल्कि समाज के स्थायित्व और शांति के लिए भी जरूरी है. अगर इस समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो ये देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड



Source


Share

Related post

‘Dream Military’: Trump proposes .5 trillion defence budget for 2027, up from  trillion; links increase to tariff income – The Times of India

‘Dream Military’: Trump proposes $1.5 trillion defence budget…

Share US President Donald Trump said the United States should set its military budget for 2027 at $1.5…
प्रधानमंत्री मोदी के पास नेतन्याहू का अचानक क्यों आया फोन? इंडिया-इजरायल को लेकर क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री मोदी के पास नेतन्याहू का अचानक क्यों…

Share भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (7 जनवरी 2026) को…
भूकंप से डोली धरती, सुबह-सुबह 5.1 तीव्रता के झटके हुए महसूस, जानें मौजूदा हाल

भूकंप से डोली धरती, सुबह-सुबह 5.1 तीव्रता के…

Share असम में सोमवार (5 जनवरी 2026) को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल…