• September 3, 2025

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- ‘जिन्हें हमने खो दिया, उन परिवारों के बारे में…’

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- ‘जिन्हें हमने खो दिया, उन परिवारों के बारे में…’
Share

विराट कोहली 4 जून की उस घटना को याद कर इमोशनल हो गए, जो क्रिकेट इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. दरअसल 18 साल बाद आरसीबी ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, जिसकी खुशी देशभर के करोड़ों फैंस ने मनाई. आरसीबी मैनेजमेंट ने भी जल्दबाजी में अगले ही दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में जश्न का कार्यक्रम आयोजित कर दिया. विराट समेत सभी प्लेयर्स को देखने और जीत के जश्न में शामिल होने के लिए भारी भीड़ आ गई. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के 3 महीने बाद विराट कोहली ने कहा, “जो हमारी फ्रैंचाइज़ी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, वह एक दुखद घटना में बदल गया.”

विराट कोहली भी इस कार्यक्रम में अन्य प्लेयर्स के साथ स्टेडियम के अंदर थे, यहां काफी भीड़ उमड़ी थी. स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई, इसमें 11 फैंस की जान चली गई. कोहली ने अब घटना के 3 महीने बाद अपने बयान में कहा कि मैं उन लोगों के बारे में सोच रहा हूं, जिनकी जान चली गई.

विराट कोहली ने क्या कहा 

विराट कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी अपने बयान में कहा, “ज़िंदगी में कुछ भी ऐसा नहीं है जो आपको 4 जून जैसी दिल टूटने वाली घटना के लिए तैयार करता है. जो हमारी फ्रैंचाइज़ी के इतिहास का सबसे खुशी का पल होना चाहिए था, वह एक दुखद घटना में बदल गया. मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया. और हमारे उन प्रशंसकों के लिए जो घायल हुए. आपकी क्षति अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम साथ मिलकर देखभाल, सम्मान और ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.”

RCB Cares की शुरुआत

4 जून को हुई इस दुखद घटना को बीते 3 महीने हो गए हैं. टीम ने 3 जून को पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. ये विराट कोहली की भी पहली आईपीएल ट्रॉफी थी, जिसके बाद कोहली स्टेडियम में ही इमोशनल हो गए थे, उनकी आंखों में आंसू थे. लेकिन अगले दिन 4 जून को ये हो गया. उसके 3 महीने बाद फ्रेंचाइजी ने आरसीबी केयर्स की शुरुआत कर उन परिवारों को आर्थिक मदद का एलान किया, जिन्होंने इसमें अपनों को खोया.




Source


Share

Related post

‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच ने क्यों दिया ऐसा बयान

‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के…

Share Jasprit Bumrah Work Load Management: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाद तेज गेंदबाजों के…
‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi pens heartfelt note as R Ashwin bids farewell to IPL | Cricket News – Times of India

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi…

Share R Ashwin with wife Prithi Narayanan (Pic credit: Prithi’s Instagram post) NEW DELHI: Former India off-spinner Ravichandran…
R Ashwin falls victim to Virat Kohli number scam — Here’s what happened | Cricket News – Times of India

R Ashwin falls victim to Virat Kohli number…

Share Virat Kohli and R Ashwin (X) In a strange twist of cricket and mistaken identities, two separate…