- April 22, 2024
आउट होने के बाद अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना
Virat Kohli Fined: रविवार को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हुआ, जिसमें KKR ने 1 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी. ये मैच कांटेदार टक्कर के अलावा विराट कोहली के नो-बॉल विवाद के कारण भी चर्चाओं में बना हुआ है. मैच के दौरान आपा खोने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. इसी के चलते विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है.
ये मामला है RCB की पारी के तीसरे ओवर का. बता दें कि KKR ने पहले खेलते हुए 222 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए 7 गेंद में 18 रन जड़ दिए थे, लेकिन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा को कैच थमा बैठे थे. दरअसल हर्षित ने फुल-टॉस गेंद की थी, जिसे नो-बॉल समझ कर कोहली ने बल्ला आगे अड़ा दिया था. हालांकि बाद में रीव्यू लिया गया, लेकिन हॉक-आई सिस्टम में पाया गया कि अगर कोहली क्रीज़ के अंदर खड़े होते तो गेंद उनकी कमर की ऊंचाई से नीचे होती. इस फैसले से कोहली तनतनाते हुए ऑन-फील्ड अंपायर से जा भिड़े थे.
original ye hai pic.twitter.com/hWw8uenqBs
— 𝕏 dipressed ICT FAN.𝕏 (@ex_gamer_45) April 21, 2024
विराट कोहली की कुछ देर तक अंपायर से बहस हुई, लेकिन उनका गुस्सा अभी शांत नहीं पड़ा था. कोहली जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तब उन्होंने अपना बल्ला जमीन पर पटक कर मारा था. इसके बाद उन्होंने डस्टबिन पर भी जोरदार मुक्का मार कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. कोहली ने भी गलत व्यवहार और मैच रेफरी द्वारा लिए गए जुर्माने के फैसले को भी स्वीकार किया है.
इस मामले में पूर्व क्रिकेटरों के कूदने के कारण भी यह मुद्दा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करने लगा था. हिन्दी कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उसे नो-बॉल करार दिया जाना चाहिए था. सिद्धू ने यह भी कहा है कि इस नियम पर गहन चर्चा की आवश्यकता है. उनके अनुसार संदेह का लाभ बल्लेबाज को मिलना चाहिए था और विराट कोहली असल में नॉट आउट थे.
यह भी पढ़ें:
गांगुली ने दिया टीम इंडिया को गुरुमंत्र, बता दिया कैसे टी20 वर्ल्ड कप में नैया लगेगी पार