• January 11, 2026

गेंदबाज को मार पड़ जाए तो क्या करना चाहिए? युवाओं के लिए विराट कोहली ने दिए सबसे बड़े टिप्स

गेंदबाज को मार पड़ जाए तो क्या करना चाहिए? युवाओं के लिए विराट कोहली ने दिए सबसे बड़े टिप्स
Share

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच वड़ोदरा में खेला जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए 7 जनवरी से ही वड़ोदरा पहुंचने लगे थे. विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेटरों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था. इसी बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली एक युवा गेंदबाज का हौंसला बढ़ाते दिख रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पूर्व विराट कोहली अभ्यास कर रहे थे. नेट सेशन के बाद विराट ने बॉल पर ऑटोग्राफ देकर उस युवा गेंदबाज का दिन बना दिया. साथ ही उसे सलाह देते हुए बताया कि गेंदों पर मार पड़ जाए, तो गेंदबाज को क्या करना चाहिए.

पिटाई हो जाए, तो क्या करें?

विराट कोहली ने युवा गेंदबाज को टिप देते हुए कहा, “बॉलर कुछ करेगा ही नहीं. वो सिर्फ इंतजार कर रहा है कि या तो मेरी (बल्लेबाज) की गलती हो जाए, या बॉल अपने आप घूम जाए. अगर मार पड़ भी जाती है, तो कोई प्रॉबलम नहीं है लेकिन दृढ़ विश्वास होना जरूरी है. मुझे जो बॉल डालनी है, मैं वही डालूंगा. वो बॉल नहीं डालूंगा जो बल्लेबाज मुझसे डलवा रहा है.”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके कोहली पिछली 6 वनडे पारियों में तीन शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 584 रन बना चुके हैं.

इतिहास रचने के करीब विराट कोहली

विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के बहुत करीब हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पूर्व विराट ने 623 पारियों में 27,975 रन बना लिए हैं. 25 रन और बनाते ही विराट 28,000 अंतर्राष्ट्रीय रन तक सबसे तेज पहुंचने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (644 पारी) और कुमार संगाकारा (666 पारी) ही ऐसा कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिली वनडे टीम में जगह, BCCI ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया रिप्लेसमेंट का एलान




Source


Share

Related post

अपने घर में मैच से मिली ट्रॉफी नहीं रखते विराट, 45वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतकर खोला राज

अपने घर में मैच से मिली ट्रॉफी नहीं…

Share विराट कोहली की उम्र बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही वो रिकॉर्ड्स तोड़ने की रफ्तार भी…
‘Won’t go back to any version of me that did not know you’: Anushka Sharma’s post goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Won’t go back to any version of me…

Share Virat Kohli, Anushka Sharma Actor and cricketer Virat Kohli‘s wife Anushka Sharma generally stays away from the…
IND vs NZ 1st ODI: Pant likely to miss ODI series after picking up injury in nets

IND vs NZ 1st ODI: Pant likely to…

Share Rishabh Pant during the practice session ahead of The 1st ODI between India and New Zealand at…