• November 7, 2024

सचिन के पैरों में गिर पड़े कोहली, 16 साल पुरानी घटना जिसे कभी नहीं भूल पाएंगे विराट

सचिन के पैरों में गिर पड़े कोहली, 16 साल पुरानी घटना जिसे कभी नहीं भूल पाएंगे विराट
Share

Virat Kohli Pranked first meeting Sachin Tendulkar: विराट कोहली एक मस्तीखोर मिजाज के व्यक्ति हैं, जिनकी मजाक की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अगर हम कहें कि एक बार विराट के साथ ऐसा प्रैंक हुआ था, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे, तो क्या आप विश्वास करेंगे. दरअसल ये बात साल 2008 की है, जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने विराट के साथ मजेदार प्रैंक कर दिया था.

विराट कोहली एक बार सचिन तेंदुलकर को प्रणाम करने के लिए उनके पैरों में जा गिरे थे, लेकिन असल में यह एक प्रैंक था. विराट ने बताया, “ये बातें शायद इंग्लैंड टीम के भारत दौरे की है, जो साल 2008 में ताज होटल पर हुए हमलों से पहले हुआ था. मैं श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू कर चुका था, लेकिन उस सीरीज से सचिन तेंदुलकर ने अपना नाम वापस ले लिया था. मैं इस उम्मीद में था कि अगली सीरीज में मुझे सचिन के साथ खेलने का अवसर मिलेगा.”

विराट के साथ मजेदार प्रैंक

विराट कोहली ने आगे बताया, “मैं जब सचिन से पहली बार मिला तो मैं उनके पैरों में गिर गया. सचिन पीछे हट रहे थे, लेकिन मैं भी कुछ नहीं बोल पा रहा था. मैंने उनसे कहा कि, ‘मुझे बोला गया था कि ये सब करना पड़ता है. मैं इसीलिए कर रहा हूं.’ मुझे बाद में पता चला कि यह प्रैंक था. इरफान पठान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी इसमें शामिल थे. मुनाफ पटेल भी इस मजेदार घटना का हिस्सा थे, जो अन्य खिलाड़ियों को इस तरह की चीजें करने के लिए उकसाया करते थे. उन सभी ने मुझे मिलकर फंसाया था.”

विराट कोहली जिस इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की बात कर रहे हैं, उसमें उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिल पाया था. वहीं सचिन तेंदुलकर भी उस सीरीज में केवल दो मैच खेले, जिनमें उनके बैट से 61 रन निकले थे.

यह भी पढ़ें:

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ को क्यों नहीं मिल रहा मौका, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़े राज से उठाया पर्दा




Source


Share

Related post

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे विराट, एबी डिविलियर्स के लिए कही थी ऐसी बात

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे…

Share AB De Villiers And Virat Kohli Friendship: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 जीतकर पहला…
लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, इंग्लैंड में नहीं चल रहा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला; आज कड़ी परीक्षा

लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, इंग्लैंड में…

Share वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस लगातार 2 मैच हारकर मुश्किल में है. आज युवराज सिंह…
एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले दूल्हे को दिए खास टिप्स; वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले…

Share एमएस धोनी कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ IPL में…