• January 13, 2023

मुश्किल में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक! कंपनी ने नहीं किया ये काम तो बंद हो सकता है नेटवर्क?

मुश्किल में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक! कंपनी ने नहीं किया ये काम तो बंद हो सकता है नेटवर्क?
Share

Vodafone Idea Network: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) पर एक बार फिर संकट मडरा रहा है. वोडाफान आइडिया का नेटवर्क बंद (Vodafone Idea Network) हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो वोडाफोन आइडिया के करोड़ों यूजर्स अपने फोन से कॉल, इंटरनेट और एसएमएस का उपयोग नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं क्यों वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर संकट बना हुआ है. 

दरअसल, इंडस टॉवर वोडाफोन आइडिया को पूरे देश में नेटवर्क प्रोवाइड करता है. इंडस टावर्स अपनी यह सर्विस वोडाफोन आइडिया को नहीं देने का विचार कर रहा है. सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार अगर वोडाफोन आइडिया इंडस टावर्स को अ​ग्रिम भुगतान नहीं करता है तो वोडाफोन आइडिया के लिए नेटवर्क की सर्विस बंद कर सकता है. 

वोडाफोन आइडिया को कितनी देनी है रकम 

टेलीकॉम कंपनी पर भारी कर्ज है. वोडाफोन आइडिया पर इंडस टावर्स का 7,000 करोड़ रुपये बकाया है. इस बकाया राशि को वोडाफोन आइडिया ने जुलाई 2023 तक भुगतान करने के लिए कहा है. अगर टेलीकॉम कंपनी इस अवधि तक पेमेंट नहीं करती है तो नेटवर्क की सर्विस बंद हो सकती है. 

फंड जुटाने में जुटी कंपनी 

सरकार के बकाया राशि को इक्विटी में बदलने को लेकर समस्याओं के बीच कर्ज कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी नए सिरे से फंड की तलाश कर रही है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीआई ने कर्जदाताओं से 7000 करोड़ रुपये की इमरजेंसी रकम मांगी थीं, लेकिन यहां भी कोई स्पष्टता नहीं बन पाई है. वहीं सरकार ने कंपनी से बकाया राशि को ​इक्विटी में बदलने से पहले पूंजी देने के लिए कहा है. 

इंडस टावर्स पहले भी दे चुका है चेतावनी 

ये पहली बार नहीं है कि जब इंडस टावर्स ने वीआई को चेतावनी दी है कि वह वोडाफोन आइडिया की नेटवर्क सर्विस को बंद कर देगा. इससे पहले भी कंपनी ने चेतावनी दी थी. इंडस टावर्स ने कहा था कि अगर उसके बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले समय में टावर के एक्सेस को बंद कर सकता है. 

5G रोल आउट को लेकर तैयारी 

वोडाफोन आइडिया रिलायंस जियो और एयरटेल के साथ बना रहना चाहता है. इस कारण 5G रोल आउट को गति देने के लिए धन जुटाने की पूरी कोशिश कर रहा है. कंपनी सरकार से लेकर बैंक और प्रमोटर्स से संपर्क में है. बता दें कि अक्टूबर 2022 तक वोडाफोन आइडिया के पास 24.91 करोड़ यूजर्स थे. 

यह भी पढ़ें

Amazon Layoffs: अमेजन ने भारत में शुरू कर दी छंटनी! 5 महीने की सैलरी देने का किया वादा, जानें डिटेल्स



Source


Share

Related post

वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू

वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ,…

Share Voadfone Idea Tariff Hike: रिलांयस जियो और भारतीय एयरटेल के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी…
वोडाफोन आइडिया ने घोषित किए तिमाही नतीजे, चौथी तिमाही में कंपनी को हुआ 7675 करोड़ का नुकसान

वोडाफोन आइडिया ने घोषित किए तिमाही नतीजे, चौथी…

Share Vodafone Idea Q4 Results: देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल सर्विसेज देने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया के…
कुमार मंगलम बिरला बोले, वोडाफोन आइडिया को मिली नई जिंदगी, करेगी स्मार्ट वापसी

कुमार मंगलम बिरला बोले, वोडाफोन आइडिया को मिली…

Share Vodafone Idea Stock Price: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी…