- March 10, 2023
गोल्ड लोन लेने का बना रहे प्लान? ये 10 बैंक ऑफर कर रहे सबसे कम ब्याज
Gold Loan Interest Rate: गोल्ड लोन लेना अन्य लोन की तुलना में सस्ता और अच्छा माना जाता है, क्योंकि ये अन्य बैंक लोन की तुलना में कम ब्याज लेता है. साथ ही आपकी ज्वैलरी भी सुरक्षित रहती है. सोने पर लोन आपको तभी मिल सकता है, जब आप इसके बदले में कुछ सोना देंगे.
गोल्ड की मात्रा और शुद्धता के आधार पर बैंक आपको लोन देते हैं. बैंक से इस तरह का लोन लेना काफी सिंपल और कम दस्तावेज वाला प्रोसेस है. इसपर कम ब्याज के साथ ही एडजेस्टबल टेन्योर भी पेश किया जाता है. अगर आप गोल्ड पर लोन लेने जा रहे हैं तो यहां 10 ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो गोल्ड लोन (Gold Loan) पर कम ब्याज ऑफर करते हैं.
गोल्ड लोन पर सबसे कम ब्याज देने वाले बैंक
- HDFC बैंक 7.20 फीसदी से लेकर 11.35 फीसदी का ब्याज और प्रोसेसिंग फीस 1 प्रतिशत है.
- कोटक महिंद्रा बैंक गोल्ड लोन पर 8 फीसदी से लेकर 17 फीसदी ब्याज है, जिसपर 2 फीसदी प्रोसेसिंग फीस GST के साथ है.
- यूनियन बैंक 8.40 प्रतिशत से लेकर 9.65 फीसदी तक ब्याज ले रहा है.
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.45 फीसदी से लेकर 8.55 फीसदी तक ब्याज और लोन अमाउंट का 0.5 फीसदी प्रोसेसिंग चार्ज है.
- Uco बैंक 8.50 फीसदी ब्याज और प्रोसेसिंग फीस 250 से लेकर 5000 रुपये है.
- SBI गोल्ड लोन पर 8.55 फीसदी ब्याज और प्रोसेसिंग 0.50% + GST है.
- इंडसइंड बैंक गोल्ड लोन पर 8.75 फीसदी से लेकर 16 फीसदी तक ब्याज लेगा और प्रोसेसिंग चार्ज 1 फीसदी है.
- पंजाब और सिंध बैंक का ब्याज 8.85 फीसदी और प्रोसेसिंग चार्ज 500 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक है.
- फेडरल बैंक का ब्याज 8.89 फीसदी है.
- पंजाब नेशनल बैंक 9 फीसदी ब्याज और 0.75 प्रतिशत प्रोसेसिंग चार्ज वसूल रहा है.
कितने तक लिया जा सकता है गोल्ड लोन
इस तरह के लोन को चुकाने के लिए अवधि कस्टमर और बैंक पर निर्भर करता है. वहीं गोल्ड लोन का प्राइस गोल्ड की शुद्धता पर निर्भर करता है. कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, गोल्ड पर लोन कम से कम 20 हजार से लेकर अधिकतम 1,50,00,000 रुपये तक ली जा सकती है.
25 लाख रुपये से ज्यादा अमाउंट के लिए आईटीआर आवश्यक है. वहीं 5 लाख से ज्यादा सालाना इनकम के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. अगर पैन कार्ड नहीं होता है तो आपको गोल्ड लोन मिलना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें