• September 3, 2023

हर तरफ ईशान किशन के इस छक्के की हो रही चर्चा, वीडियो में देखिए कैसे हवा में उड़कर जड़ा सिक्स

हर तरफ ईशान किशन के इस छक्के की हो रही चर्चा, वीडियो में देखिए कैसे हवा में उड़कर जड़ा सिक्स
Share

Ishan Kishan Six Against Haris Rauf Video: 2023 एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका, लेकिन इस मैच में ईशान किशन ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ ईशान ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन जब बल्लेबाजी के लिए आए तो गेंदबाज आग उगल रहे थे. टीम इंडिया का स्कोर 48 रन पर तीन विकेट था. इसके बाद 66 रनों पर चौथा विकेट भी गिर गया. एक तरफ जहां शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ आग उगल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ 25 साल के ईशान किशन एक नई इबारत लिख रहे थे. 

वनडे में पहली बार पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने बेखौफ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को संकट से उबारा. ईशान ने हारिस रऊफ की एक गेंद पर हवा में उड़कर शानदार छक्का लगाया. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

हारिस रऊफ की ऑफ साइड की बाउंसर गेंद पर ईशान किशन ने हवा में उड़कर अपर कट मारा. ईशान ने गेंद को अच्छे से टाइम किया और नतीजा यह हुआ कि गेंद सीधा सीमा पार गई. ईशान के इस सिक्स की हर तरफ चर्चा हो रही है. हर कोई उनके इस सिक्स की तारीफ कर रहा है. 

बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाक मुकाबला 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 266 रन बनाए थे. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के बाद 48.5 ओवर में 266 रनों पर सिमट गई थी. भारत के लिए ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए. इसके बाद बारिश शुरू हो गई और फिर पाकिस्तान को बैटिंग का मौका नहीं मिल सका और मैच रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: अगर भारत-नेपाल का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो क्या होगा? क्या फिर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच पाएगी?




Source


Share

Related post

7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy Titles – News18

7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy…

Share Last Updated:March 10, 2025, 00:26 IST Here’s a look at seven players who have won the ICC…
‘Legends’: Business Leaders, Tech Moguls Heap Praise On Men In Blue After Champions Trophy Win – News18

‘Legends’: Business Leaders, Tech Moguls Heap Praise On…

Share Last Updated:March 09, 2025, 23:49 IST Satya Nadella and other tech and business leaders congratulated Team India…
One final push: Let’s go and get this one, says Shubman Gill ahead of Champions Trophy final | Cricket News – The Times of India

One final push: Let’s go and get this…

Share Shubman Gill (Photo: BCCI video grab) India will take on New Zealand in the final of the…