• July 27, 2025

लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, इंग्लैंड में नहीं चल रहा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला; आज कड़ी परीक्षा

लगातार दूसरी बार 0 पर आउट, इंग्लैंड में नहीं चल रहा इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला; आज कड़ी परीक्षा
Share

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस लगातार 2 मैच हारकर मुश्किल में है. आज युवराज सिंह एंड टीम का मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस के साथ है. पिछले दोनों मैचों में अंबाती रायुडू का बल्ला नहीं चला है, वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं.

शनिवार को हुए मैच में इंडिया चैंपियनशिप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे. शिखर धवन ने 60 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए थे, युसूफ पठान ने 23 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. युवराज सिंह (3), सुरेश रैना (11), अंबाती रायुडू (0) फ्लॉप रहे, जबकि रॉबिन उथप्पा ने भी 21 गेंदों में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

अंबाती रायुडू दोनों मैचों में नहीं खोल पाए खाता

अंबाती रायुडू साउथ अफ्रीका चैंपिंयस के साथ हुए पहले मैच में 2 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ भी वह 2 गेंदों में शून्य पर आउट हुए. इंडिया चैंपियंस लगातार 2 मैच हार चुकी है, जबकि टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ रद्द हो गया था.


आज इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस का मैच

आज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस का मैच इंग्लैंड चैंपियंस के साथ है. 6 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट की अंक तालिका में इंडिया अभी सबसे नीचे पायदान पर है. 3 में से इंडिया ने 2 मैच हारे हैं, जबकि 1 मैच रद्द हुआ है. 

अंक तालिका में पाकिस्तान चैंपियंस सबसे ऊपर है, शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली इस टीम न ए 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 मैच रद्द हुआ है. साउथ अफ्रीका दूसरे, और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज चौथे और इंग्लैंड की टीम पांचवे नंबर पर है. इंग्लैंड ने भी 4 में से अभी तक कोई मैच नहीं जीता है, उसने 3 मैच हारे हैं.

WCL 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देखें?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. मैच भारतीय समयनुसार रात 9 बजे से शुरू होगा.




Source


Share

Related post

‘Women’s cricket in India stands on the cusp of its own watershed moment’: Sachin Tendulkar | Cricket News – The Times of India

‘Women’s cricket in India stands on the cusp…

Share Cricket legend Sachin Tendulkar believes the upcoming ODI World Cup in India, starting Tuesday, will be a…
‘Show up in Chennai MS Dhoni shirts’: Mitchell Starc’s wife Alyssa Healy makes special plea | Cricket News – The Times of India

‘Show up in Chennai MS Dhoni shirts’: Mitchell…

Share MS Dhoni, Mitchell Starc and wife Alyssa Healy Australian women’s cricket team captain Alyssa Healy has made…
Five sixes in 1 over! 18 years later, Mohammad Nabi almost comes close to Yuvraj Singh’s record | Cricket News – The Times of India

Five sixes in 1 over! 18 years later,…

Share Mohammad Nabi and Yuvraj Singh NEW DELHI: Veteran all-rounder Mohammad Nabi unleashed a stunning display of death-overs…