• April 19, 2023

उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का कहर! यूपी में 44.2 डिग्री रहा पारा, जाने कब होगी बारिश?

उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का कहर! यूपी में 44.2 डिग्री रहा पारा, जाने कब होगी बारिश?
Share

TODAY’S WEATHER REPORT: देश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार (18 अप्रैल) को तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के कारण ‘लू’ की स्थिति बनी हुई है. आपको बता दें कि इस दौरान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है . यह लगातार चौथा दिन है जब अधिकतम तापमान दिल्ली में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. पूसा और पीतमपुरा क्षेत्रों में ‘लू’ की स्थिति लगातार बनी रही, वहां अधिकतम तापमान क्रमश 41.6 डिग्री से 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम पर आईएमडी ने जताया ये अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बुधवार(19 अप्रैल) को बादल छाए रहने और हल्की बारिश से शहर में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. आईएमडी ने मौसम के लेकर और जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार से उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस महीने की शुरुआत में मौसम विभाग कार्यालय ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश क्षेत्रों में पारा तेज रहने की संभावना व्यक्त की है.

मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल और कई अन्य जिलों में मंगलवार से दो दिनों तक ‘लू’ चलने की चेतावनी के साथ ‘नारंगी’ अलर्ट जारी किया  है. इसके अलावा विभाग के अनुसार राज्य के बेगूसराय, नालंदा, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, खगड़िया और मुंगेर क्षेत्रों में भी ‘येलो’अलर्ट  जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से ‘मौसम की चेतावनी’ के लिए चार रंग कोड – हरा (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है.

मौसम विभाग ने दी ये सलाह

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “लोगों को गर्मी से बचने के लिए बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है.” पश्चिम बंगाल के बांकुरा में उच्चतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब में गर्मी की स्थिति बनी हुई है और दोनों राज्यों के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के हिसार में भीषण गर्मी पड़ रही है और वहां अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और हमीरपुर 44.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहे. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्यों में मिल सकती है राहत

मौसम विभाग ने 19 और 20 अप्रैल को जोधपुर और बीकानेर संभागों और जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों में हल्की बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है. विभाग ने अगले  दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का भी अनुमान जताया है. चिलचिलाती धूप से परेशान हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों के लोगों को कुछ राहत मिली है, क्योंकि कई स्थानों पर हल्की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

ये भी पढ़े- Siddaramaiah interview : सिद्धारमैया ने लगाया गंभीर आरोप, बीजेपी आखिर क्यों नहीं जारी कर रही उम्मीदवारों की लिस्ट?



Source


Share

Related post

दिल्ली में होगी ऑड-ईवन की वापसी? बढ़ते प्रदूषण के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिया दिया बड

दिल्ली में होगी ऑड-ईवन की वापसी? बढ़ते प्रदूषण…

Share Delhi AQI Latest News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक बार फिर से ऑड-ईवन लागू करने…
मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली और यूपी में ठंड, कश्मीर में बर्फबारी, इस राज्य में भारी बारिश

मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली और यूपी में…

Share Weather Forecast: देशभर में मौसम में बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. पहाड़ी इलाकों में…
यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश!

यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल…

ShareCyclone Dana: यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश! Source Share