• January 16, 2023

72 घंटे का कोल्ड अटैक, दिल्ली में पारा 1.4, कंपाने वाली ठंड की ऐसे हुई शुरुआत, मौसम का अपडेट

72 घंटे का कोल्ड अटैक, दिल्ली में पारा 1.4, कंपाने वाली ठंड की ऐसे हुई शुरुआत, मौसम का अपडेट
Share

Weather News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. ठंड और कोहरे के कारण सबसे ज्यादा ट्रेनें और यातायात प्रभावित हो रहा है. रेलवे की ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कुछ राज्यों में 3 दिनों तक का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. आज सोमवार सुबह दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

आईएमडी के अनुसार राजधानी लोधी रोड पर 1.6 डिग्री सेल्सियस जबकि सफदरजंग 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 से 18 जनवरी तक उत्तरी पश्चिमी भारत में शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान लगाया गया है.

18 से 20 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम कार्यालय ने बताया कि 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जानकारी के मुताबिक 17 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है.  

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,ट्रेनें लेट होने की वजह से कई ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है और बहुत सी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. ऐसे में ट्रेन की बुकिंग टिकट को कैंसिल करके रिफंड ले सकते है.रेलवे की ओर से जारी किए गए लिस्ट के अनुसार, कोहरे के कारण उत्तर रेलवे में भारतीय रेलवे की 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 



 यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड के प्रकोप को देखते हुए देश की राजधानी में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए भी कहा है. येलो अलर्ट तब जारी किया जाता है जब खतरा ज्यादा न हो, लेकिन कभी भी मौसम की स्थिति खराब हो सकती है. जिसकी वजह से आपको तैयार रहने की जरूरत होती है.

मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत समेत राजधानी में ‘शीत दिवस’ रहने की संभावना भी हो सकती है. ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.

विभाग के मुताबिक 18 से 20 जनवरी के दौरान धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा अनुमान के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में 18 तारीख तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. इस दौरान कोहरे और गलन भी बढ़ सकती है. 

बर्फबारी की है संभावना
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम में तापमान -10.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और गुलमर्ग में -10.4 डिग्री सेल्सियस तक. मौसम विभाग के अनुसार कि ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर मध्यम बर्फबारी की संभावना है. घाटी के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की उम्मीद है.कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ की गिरफ्त में है. इस वक्त ज्यादातर इलाकों में स्नोफॉल होने की संभावना रहती है.



दिल्ली में रविवार 15 जनवरी का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजधानी के सफदरजंग में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज किया गया. जफरपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड 3.8 और आया नगर में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मंगलवार 17 जनवरी और 18 जनवरी दोनों दिन मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. 200-500 मीटर की दृश्यता होने पर इसे मध्यम कोहरा और 200 मीटर से कम विजिबिलिटी होने पर घना कोहरे दर्ज किया जाता है.

यह भी पढ़ें

Joshimath Sinking: जोशीमठ में लगातार दरक रही जमीन, औली रोपवे भी खतरे में, दो बड़े होटल एक दूसरे से जुड़े




Source


Share

Related post

Delhi ACB Books AAP’s Satyendar Jain, Saurabh Bhardwaj In ‘Health Infra Scam’; What’s The Case?

Delhi ACB Books AAP’s Satyendar Jain, Saurabh Bhardwaj…

Share Last Updated:June 26, 2025, 22:36 IST The Anti-Corruption Branch acted on a complaint from Delhi BJP’s Vijender…
फिर डराने लगा कोरोना! देश में 3000 के पार पहुंचे एक्टिव केस, बीते 24 घंटों 4 मौतें

फिर डराने लगा कोरोना! देश में 3000 के…

Share Corona Cases in India: देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय…
Early Monsoon On Horizon Raises Farmers’ Hopes For Timely Sowing, Heat Relief – News18

Early Monsoon On Horizon Raises Farmers’ Hopes For…

Share Last Updated:May 21, 2025, 00:28 IST Once it makes its onset, the southwest monsoon normally covers the…