• January 17, 2026

TMC का बांग्ला भाषी लोगों पर कार्रवाई को लेकर PM मोदी पर हमला, जानें क्या कहा

TMC का बांग्ला भाषी लोगों पर कार्रवाई को लेकर PM मोदी पर हमला, जानें क्या कहा
Share

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने दिल्ली समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों पर हुई कार्रवाई को लेकर जमकर निशाना साधा है. वहीं, इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

TMC ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार (17 जनवरी, 2026) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई पोस्ट शेयर किए. पोस्ट में टीएमसी ने कहा कि पॉलिटिकल टूरिस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की खोई हुई गौरवशाली विरासत को बहाल करने पर एक लंबा-चौड़ा भाषण दिया है.

TMC ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

पार्टी ने कहा कि अगर आपको अपने नकली परिवर्तन का इतना ही शौक है, तो आप यह से शुरुआत कीजिए:

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करें, जिनके अधीन रहने वाली दिल्ली पुलिस ने बंगाली भाषा को बांग्लादेश की भाषा करार दिया.
  • भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने यह दावा किया कि बंगाली कोई भाषा ही नहीं है.
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्होंने जनगणना फॉर्म में बंगाली लिखने और कविगुरु का आमार सोनार बांग्ला गाने पर लोगों को धमकाया था.
  • इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के उन मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जहां बंगाली प्रवासी मजदूरों को शिकार की तरह ढूंढा जाता है, प्रताड़ित किया जाता है, हिरासत में लिया जाता है, देश से निकाला जाता है और यहां तक कि उनकी हत्या भी की जाती है.

बंगाल को गर्व और गरिमा पर उपदेश मत दीजिए- TMC

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपका पूरा इकोसिस्टम ही हमारी भाषा, संस्कृति, पहचान और अस्तित्व को अपराध बना रहा है, तब आप बंगाल को गरिमा और गर्व पर उपदेश मत दीजिए.

यह भी पढ़ेंः ‘घुसपैठ सच में इतना बड़ा…’, PM मोदी के बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, TMC ने पूछा बड़ा सवाल




Source


Share

Related post

PM Modi’s West Bengal Visit LIVE: Vande Bharat Sleeper Trains Example Of Viksit Bharat, Says PM

PM Modi’s West Bengal Visit LIVE: Vande Bharat…

Share PM Modi’s West Bengal Visit Live Updates: Prime Minister Narendra Modi arrived in West Bengal on January…
‘हमारे पास कुछ नहीं, फाइल्स ममता बनर्जी ले गईं’, I-PAC रेड मामले में हाईकोर्ट में बोली ED

‘हमारे पास कुछ नहीं, फाइल्स ममता बनर्जी ले…

Share पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC और उसके को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी के मामले में प्रवर्तन…
‘Sweetness Of Til And Gud Add Warmth…’: PM Modi Greets Nation On Makar Sankranti

‘Sweetness Of Til And Gud Add Warmth…’: PM…

Share Last Updated:January 14, 2026, 09:13 IST PM Modi wished people happiness, prosperity and success on the occasion…