• December 11, 2025

‘एक आंख में दुर्योधन और दूसरी में दु:शासन’, बंगाल में SIR को लेकर अमित शाह पर भड़कीं CM ममता

‘एक आंख में दुर्योधन और दूसरी में दु:शासन’, बंगाल में SIR को लेकर अमित शाह पर भड़कीं CM ममता
Share

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (11 दिसंबर, 2025) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खतरनाक बताया और चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची से हटाया गया तो वह धरना देंगी. 

शाह पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया जिले के कृष्णानगर में एक रैली में कहा, ‘देश का गृह मंत्री खतरनाक है. उनकी आंखों में यह साफ दिखता है. एक आंख में दुर्योधन दिखता है और दूसरी में दु:शासन.’

राजनीतिक हथियार के रूप में SIR का हो रहा इस्तेमाल: बनर्जी

CM बनर्जी ने आरोप लगाया कि 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले एसआईआर का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘अगर एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया तो मैं धरना दूंगी. पश्चिम बंगाल में कोई निरुद्ध केंद्र नहीं बनेगा. वे वोटों के इतने भूखे हैं कि चुनाव से ठीक दो महीने पहले एसआईआर करा रहे हैं.’

किसी को निकाला तो उसे वापस लाने का तरीका हम जानते हैं: बनर्जी

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने खुद अभी तक अपना गणना प्रपत्र नहीं भरा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘क्या अब मुझे दंगाइयों की पार्टी को अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत है?’

केंद्र सरकार पर बंगालियों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हमारे पास एक (केंद्रीय) गृह मंत्री हैं, जो सभी बंगालियों को बांग्लादेशी करार देकर उन्हें निरुद्ध केंद्रों में भेजने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन हम किसी को भी पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं निकालने देंगे. अगर किसी को जबरन निकाला जाता है तो उसे वापस लाने का तरीका हम बखूबी जानते हैं.’

भाजपा से जुड़े अधिकारियों को तैनात कर रहा ECI: बनर्जी

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग (ECI) चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए भाजपा से जुड़े अधिकारियों को तैनात कर रहा है. उन्होंने दावा किया, ‘पश्चिम बंगाल में स्थिति पर नजर रखने के लिए दिल्ली से भाजपा समर्थित कुछ लोगों को भेजा जा रहा है. वे एसआईआर की सुनवाई के दौरान जिला मजिस्ट्रेटों के काम की निगरानी कर रहे हैं.’



Source


Share

Related post

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा – ‘भारत सरकार को पड़ोसी देश…’

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं…

Share उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश एक बार फिर जल उठा है. एक साल बाद फिर…
West Bengal Sports Minister Aroop Biswas Offers To Resign Over Kolkata Messi Event Mess

West Bengal Sports Minister Aroop Biswas Offers To…

Share Last Updated:December 16, 2025, 14:53 IST The West Bengal government had initiated major administrative action following the…
‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने जाकर FIR…’, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा ह

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने…

Share कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में…