• February 9, 2025

यूनुस सरकार ने क्यों बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ दिया ‘ऑपरेशन डेविल हंट’? जानें वजह

यूनुस सरकार ने क्यों बांग्लादेशियों के खिलाफ छेड़ दिया ‘ऑपरेशन डेविल हंट’? जानें वजह
Share


<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ के आदेश दिए हैं. बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार (7 फरवरी,2025) रात छात्रों और आम लोगों पर हुए हमले के बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया है. देश को अस्थिर करने वालों और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत ढाका में अवामी लीग लीडर शेख हसीना के नेता के घर हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. गाजीपुर जिले के दक्षिणखान इलाके में शुक्रवार रात को अवामी लीग पार्टी से जुड़े चिन्हों को भीड़ ने नष्ट किया और कई लोगों पर हमले किए. भीड़ ने अवामी लीग के नेता और मुक्ति युद्ध मामलों के पूर्व मंत्री पूर्व मोजम्मल हक के घर पर हमला कर दिया. घायल लोगों को पुलिस ने शाहिद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने ढाका मेडिकल कॉलेज रेफर किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ‘ऑपरेशन डेविल हंट'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, "ऑपरेशन डेविल हंट के तहत उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जो देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया, " इस संयुक्त ऑपरेशन में बांग्लादेश आर्मी, एयरफोर्स, नेवी और पुलिस भी शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ऑपरेशन को लेकर जहांगीर ने कहा, "गाजीपुर में हाल ही में छात्रों पर जो हमले हुए हैं, उन्हें न्याय दिलाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन शुरू किया गया है. ज्यादातर आरोपियों को पकड़ लिया गया है. जो बचे हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">मामले को लेकर भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ता लूटपाट रोकने के लिए पूर्व मंत्री के घर गए थे, लेकिन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.&nbsp;कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पिछले बुधवार से बांग्लादेश के 35 जिलों में लगभग 70 हमले हो चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/one-monkey-causes-nationwide-electricity-blackout-in-sri-lanka-2880755">त्रेतायुग में हनुमान जी ने जलाई थी लंका, अब कलियुग में एक ‘बंदर’ ने कर डाला श्रीलंका में अंधेरा!</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘लिंचिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता’, बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर बोले राशिद अल्वी

‘लिंचिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता’,…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और वहां…
मोहम्मद यूनुस की वो गलती, जिसने बांग्लादेश को हिंसा की आग में झोंक डाला, जानें पाक कनेक्शन

मोहम्मद यूनुस की वो गलती, जिसने बांग्लादेश को…

Share बांग्लादेश आज कट्टरपंथी देश बन गया है. मोहम्मद यूनुस की एक गलती की सजा पूरा मुल्क भुगत…
बांग्लादेश पहुंचे तारिक रहमान, यूनुस को लगा तगड़ा झटका, विशेष सहायक ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश पहुंचे तारिक रहमान, यूनुस को लगा तगड़ा…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में…