• September 13, 2025

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान
Share

शोएब अख्तर ने माना है कि भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan Asia Cup) को खेल जगत के सबसे बड़े मुकाबलों में जगह दी जाती है, लेकिन उनकी पिछली कुछ भिड़ंत एकतरफा रही हैं. अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध के बाद पहली बार भारत-पाक मैच होगा, इसलिए भावनाएं चरम पर हैं. अख्तर (Shoaib Akhtar on IND vs PAK Match) को जब किसी ने बताया कि मैच के सारे टिकट बिके नहीं हैं, इस खबर ने पाकिस्तानी दिग्गज को चौंका दिया था.

पाकिस्तानी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने बताया, “भावनाएं बहुत तीव्र हैं. युद्ध (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है. सोचिए, ये मैच हाउसफुल हो ही नहीं सकता. किसी ने मुझसे कहा कि सारे टिकट नहीं बिके हैं, मैंने पूछा, ‘तुम क्या कह रहे हो?’ सबकुछ बिक चुका है, ये सिर्फ बाहरी अफवाहें हैं.”

रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने यह भी माना कि टीम इंडिया को मात देना बहुत मुश्किल होगा. इसमें कोई शक की बात नहीं कि भारतीय टीम एक-एक क्षण में पाकिस्तान को नीचे गिराने की कोशिश करेगी. अख्तर ने माना कि भारत के खिलाफ एशिया कप मैच जीतना पाक टीम के लिए बहुत मुश्किल काम होगा.

क्या रणनीति अपनाते शोएब अख्तर?

शोएब अख्तर ने कहा कि वो नई गेंद हसन अली के हाथ में थमाते. वो हसन अली, जिन्हें ओमान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह तक नहीं मिली थी. फिर भी अख्तर ने कहा, “मैं होता तो हसन अली को नई गेंद थमाता, क्योंकि उन्होंने ऐसी परिस्थिति में गेंदबाजी की हुई है. पाक टीम को पहले 4 ओवरों में टीम इंडिया को दबाव में लाने का प्रयास करना होगा.”

उन्होंने यह भी बताया कि वो हसन अली और शाहीन अफरीदी को शुरुआत में अटैक करते देखना चाहते हैं. वहीं उनके अनुसार हारिस रऊफ को मिडिल ओवरों का जिम्मा सौंपना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख



Source


Share

Related post

भारत के सामने 348 का लक्ष्य, पाकिस्तान के लिए चमके समीर मिन्हास; अब वैभव सूर्यवंशी से उम्मीद

भारत के सामने 348 का लक्ष्य, पाकिस्तान के…

Share दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा…
Sanju Samson sends a strong message to Gautam Gambhir ahead of South Africa T20Is | Cricket News – The Times of India

Sanju Samson sends a strong message to Gautam…

Share India’s Sanju Samson (AP /PTI) Sanju Samson produced a captain’s knock when Kerala needed him the most,…
IND-PAK मैच को लेकर सूर्यकुमार ने दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप शेड्यूल का एलान होते ही भरी हुंकार

IND-PAK मैच को लेकर सूर्यकुमार ने दिया बड़ा…

Share टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.…