• July 28, 2023

शादी से पहले प्रेग्नेंट होना चाहती थीं कियारा आडवाणी, खुद कहा था- ‘फर्क नहीं पड़ता…’

शादी से पहले प्रेग्नेंट होना चाहती थीं कियारा आडवाणी, खुद कहा था- ‘फर्क नहीं पड़ता…’
Share

Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बहुत कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. वहीं जब एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जुटी थीं तो उनकी एक तस्वीर देखकर फैंस ये कयास लगा रहे थे कि कियारा प्रेग्नेंट हैं और अब एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.  

इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हैं कियारा आडवाणी
दरअसल, कियारा का जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, वो उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन का है. जिसमें कियारा ने अपने प्रेग्नेंट होने की इच्छा जाहिर की थी. इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई नजर आ रही हैं कि, मैं सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हूं ताकि मैं वो सबकुछ खा सकूं जो मैं खाना चाहती हूं और मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि बच्चा लड़का हो या लड़की..वो जो भी हो बस स्वस्थ होना चाहिए..’ बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’  के प्रमोशन के लिए कार्तिक के साथ कियारा एक बार जयपुर पहुंची थीं. इस तस्वीर में फैंस उनकी टमी देखकर उन्हें बधाईयां देने लगे थे. 

जैसलमेर में हुई थी कियारा-सिड की शादी
बता दें कि कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी. दोनों की शादी राजस्थान के जैसलमेर के एक शाही फोर्ट में हुई थी. जिसमें इनके खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और ये एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.  


वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आई थीं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद की है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है. अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें –

Made In Heaven 2 से Adipurush तक, अगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज




Source


Share

Related post

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea About The ‘Animal’ Star: ‘We Were So Separate’ – News18

Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea…

Share Last Updated:February 01, 2025, 00:10 IST Zahan Kapoor talks about his evolving relationship with cousins Kareena and…
कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस सीरीज में कर चुकी हैं काम

कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस…

Shareकौन हैं रैपर रफ्तार की खूबसूरत दुल्हन मनराज जवंदा, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में कर चुकी हैं काम…