• April 2, 2025

नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन क्यों रहा शेयर बाजार में कोहराम, इन 4 बड़े फैक्टर्स ने किया काम

नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन क्यों रहा शेयर बाजार में कोहराम, इन 4 बड़े फैक्टर्स ने किया काम
Share


<p style="text-align: justify;">नए साल की शुरुआत शेयर बाजार के लिए बहुत खराब रही. निफ्टी जहां 1.5% टूटा तो वहीं सेंसेक्स में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली. एक अप्रैल को सेंसेक्स 1390 अंक गिरकर 76024 और निफ्टी 353 अंक नीचे 23 हजार 165 के लेवल पर बंद हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">एक दिन में जब सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट होती है तो ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के मन में लगातार ये सवाल बना रहता है कि आखिर शेयर बाजार में हुई इस तबाही की असली वजह क्या है? आइये जानते हैं वो पांच बड़े कारण, जिसने शेयर बाजार को एक अप्रैल को डुबाने का काम किया.</p>
<p style="text-align: justify;">मार्केट के मूड ऑफ करने की सबसे बड़ी वजह थी कि एक दिन बाद आने वाली तारीख 2 अप्रैल. राष्ट्रपति ट्रंप इसी तारीख से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा है. व्हाइट हाउस ने ये एलान कर दिया है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><span style="color: #e03e2d;"><strong>टैरिफ का खौफ</strong></span></p>
<p style="text-align: justify;">यानी कि जिस देश ने अमेरिकी उत्पाद में जितना टैक्स लगाया है, अमेरिका भी अब उन देशों को प्रोडक्ट्स पर उतना है टैक्स लगाएगा. इसकी वजह से सिर्फ इंडियन मार्केट ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजार नर्वस दिखाई दिए. राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा, मैक्सिको और चीन समेत अमेरिका &nbsp;के कई व्यापारिक साझीदार देशों के खिलाफ पहले ही ये टैरिफ लगा चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इन सबके साथ ऑटोमोबाइल, स्टील, एल्युमिनियन, तांबा, फार्मा और सेमीकंडक्टर पर एक्स्ट्र ड्यूटी लगाने का भी मन बना रहे हैं. जियोजीत सर्विस के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा कि दुनियाभर के शेयर बाजार इस वक्त ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के एलानों का इंतजार कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि वे समझना चाहते हैं कि इस टैरिफ से कौन से देश, किन कंपनियों और सेक्टर्स पर असर होगा. टैरिफ के एलान के बाद ही इसका वास्तविक असर समझ में आएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><span style="color: #e03e2d;"><strong>मंदी का खतरा</strong></span></p>
<p style="text-align: justify;">शेयर बाजार में गिरावट की दूसरी वजह अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने का खतरा बढ़ा है. इसकी वजह से इंडियन और ग्लोबल मार्केट सहमे हुए हैं. ब्रोकरेज फर्म गोल्डमेन सैक्स अमेरिका में मंदी की आशंका को बढ़ाकर 35% कर दिया है. इससे सिर्फ 20% था.</p>
<p style="text-align: justify;"><span style="color: #e03e2d;"><strong>प्रॉफिट बुकिंग</strong></span></p>
<p style="text-align: justify;">सेंसेक्स और निफ्टी पिछले आठ दिनों के दौरान 5.4% बढ़ चुके हैं. इसकी वजह से इन दोनों इंडेक्स का 2025 का रिटर्न अब तक पॉजिटिव हो गया था. इस तेजी के बाद कई निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की है, जिसके चलते लार्ज टैप शेयरों में बिकवाली शुरू हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">जियोजीत सर्विस के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट ने बताया का मार्च 2025 में सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब 6.3% का रिटर्न दिया है. ये दुनिया के ज्यादातर देशों के मुकाबले बेहतर है. उन्होंने कहा कि इस तेजी के बाद मुनाफावसूली की उम्मीद पहले से थी और बिल्कुल वैसा ही हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><span style="color: #e03e2d;"><strong>तेल की कीमत</strong></span></p>
<p style="text-align: justify;">अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों का बढ़ना भी मार्केट का सेंटीमेंट कमजोर किया. ब्रेंट क्रूड का भाव 1.51% बढ़कर 74.74 डॉलर पर पहुंच गया. इससे भारत के इंपोर्ट बिल को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. कच्चे तेल की कीमतों को बढ़ना घरेलू बाजार को नुकसान पहुंचाती है, क्योंकि भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की रिकॉर्ड कमाई, सालभर में 133 करोड़ से भरा खजाना" href="https://www.abplive.com/business/mumbai-shree-siddhivinayak-temple-reports-record-income-of-133-crore-rupees-in-financial-year-2024-2025-2916892" target="_self">ये भी पढ़ें: मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की रिकॉर्ड कमाई, सालभर में 133 करोड़ से भरा खजाना</a></p>


Source


Share

Related post

Stock markets end with marginal gains amid volatile trade, foreign fund outflows

Stock markets end with marginal gains amid volatile…

Share Stock markets’ three-day rally fizzled out, with benchmark indices Sensex and Nifty ending on a flat note…
इन 4 शेयरों ने बरसाए पैसे, 200 रुपये से भी कम कीमत वाले स्टॉक ने दिए 3400% से ज्यादा रिटर्न

इन 4 शेयरों ने बरसाए पैसे, 200 रुपये…

Share Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर निवेशक का सपना होता है कि उसका पैसा…
Sensex, Nifty tank nearly 1% on selling in pharma, IT shares after new Trump tariffs on drugs

Sensex, Nifty tank nearly 1% on selling in…

Share Representational image of the Bombay Stock Exchange (BSE) building, in Mumbai | Photo Credit: PTI Benchmark stock…