• July 21, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग इलेवन
Share

Ind vs Eng 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 1-2 से पीछे है. भारतीय टीम के लिए चौथा मैच जीतना बेहद ही जरुरी है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी सहित कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है.

चार तेज गेंदबाज या दो स्पिनर?

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आकाशदीप इंजरी की वजह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके बाद से भारतीय टीम में बदलाव होना तय है. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा कि वो मैनचेस्टर के मैदान पर चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी या फिर दो स्पिनर्स के साथ.

बता दें कि मैनचेस्टर की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. ऐसे में भारतीय टीम चार गेंदबाजों के साथ पिच पर उतर सकती है. आकाशदीप चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इस खिलाड़ी की जगह भारत युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल कर सकता है. उन्हें अर्शदीप और आकाश के चोटिल होने के बाद स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं अगर भारतीय टीम दो स्पिनर के साथ जाना चाहेगी, तो वो रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को टीम में शामिल कर सकती है. लेकिन वो सिर्फ एक स्पिनर खिलाते हैं तब शार्दुल ठाकुर, नितीश रेड्डी की जगह आ सकते हैं.

ऋषभ पंत पर होगा बड़ा फैसला

पंत को पिछले मैच में उंगली में चोट लगी थी, लेकिन शायद वो अब तक इससे उबर नहीं पाए हैं. इसके बाद से अफवाह है कि पंत चौथे टेस्ट में बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, जिसका मतलब है कि भारतीय टीम ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें- किस्मत हो तो ऐसी, मैच में 39 रुपये लगाकर सो गया; सुबह उठा तो अकाउंट में आ गए 4 करोड़



Source


Share

Related post

Ravindra Jadeja faces difficult India vs Australia series axe query: ‘Why didn’t I get selected?’ | Cricket News – The Times of India

Ravindra Jadeja faces difficult India vs Australia series…

Share India’s Ravindra Jadeja (AP Photo/Manish Swarup) NEW DELHI: Ravindra Jadeja, who serves as India’s vice-captain in the…
‘Ball went everywhere …’: Rishabh Pant’s hilarious golf fail goes viral – Watch | Off the field News – The Times of India

‘Ball went everywhere …’: Rishabh Pant’s hilarious golf…

Share Rishabh Pant (Video grab) NEW DELHI: India wicketkeeper-batter Rishabh Pant gave fans a hearty dose of laughter…
‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच ने क्यों दिया ऐसा बयान

‘जसप्रीत बुमराह को मुआवजा मिले’, टीम इंडिया के…

Share Jasprit Bumrah Work Load Management: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बाद तेज गेंदबाजों के…