• October 5, 2023

कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ज ने कनाडाई प्रधानमंत्री को क्यों कहा ‘जस्टिंदर ट्रूडो’?

कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ज ने कनाडाई प्रधानमंत्री को क्यों कहा ‘जस्टिंदर ट्रूडो’?
Share


<p style="text-align: justify;">अमेरिकी कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ज की छोटी क्लिप एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल है.&nbsp;खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने के आरोपों के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसी क्रम में अमेरिकी कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ज की भी इस मामले में एंट्री हो गई है. उन्होंने भारत और कनाडा के बीच विवाद को लेकर व्यंग्य किया है. ‘द लाइफ टूर’ के सिलसिले में वह कनाडा की राजधानी टोरंटो में शुल्ज ने एक परफॉर्मेंस दिया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने हेडलाइन देखा कि पंजाबी अलगाववादी की हत्या कर दी गई. मैंने सोचा कि आखिर ‘जस्टिंदर’ की हत्या कैसे की गई? क्या उन्होंने कैमरे पर अपनी पत्नी को चूमने के लिए मजबूर किया?, फिर मैं इसके तह में जाता हूं, मरने वाले का पहला नाम देखता हूं, तब समझता हूं. उसका पहला नाम हरदीप है. उनका अंतिम नाम निज्जर लिखा गया है. मैंने सड़कों पर पंजाबियों को उसका नाम बोलते सुन रहे हैं. हम भी ऐसा करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं सकते है, क्या आप हमें एन वर्ड बोलने में छूट दे सकते हैं?..मैं टोरंटो से बस इतना कह रहा हूं कि यह अविश्वसनीय है कि कनाडा की धरती पर एक भारतीय की हत्या कर दी गई, न कि किसी आवासीय स्कूल में."</p>
<p style="text-align: justify;">कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए कॉमेडियन एंड्रयू शुल्ज ‘जस्टिंदर’ नाम का इस्तेमाल कर रहे थे, इसकी वजह है ट्रूडो का खिलास्तानियों से लगातार हमदर्दी दिखाना.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एन वर्ड?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एंड्रयू शुल्ज़ जिस एन-वर्ड का जिक्र कर रहे हैं, वह निज्जर के नाम से मिलता-जुलता एक शब्द है, उत्तर अमेरिका में इसे नस्लीय सूचक शब्द के तौर पर प्रयोग किया जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आखिरी में शुल्ज़ ने व्यंग्य में आवासीय स्कूल का जिक्र किया क्योंकि कनाडा के स्कूलों में हजारों बच्चों के साथ शारीरिक शोषण के मामले दर्ज किए जाते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर लगभग 1.5 लाख भारतीय युवाओं को इन स्कूलों में जबरन नामांकित किया गया था, जहां हेडमास्टरों और शिक्षकों द्वारा छात्रों का शारीरिक और यौन शोषण किया गया था. एक आयोग ने कम से कम 4,100 बच्चों के नामों या उनके बारे में जानकारी की पहचान की है, जो एक आवासीय स्कूल में भाग लेने के दौरान दुर्व्यवहार या उपेक्षा की वजह से मारे गए थे.&nbsp;रिपोर्ट के मुताबिक आयोग की संख्या से वास्तविक संख्या काफी ज्यादा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन हैं एंड्रयू शुल्ज़?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एंड्रयू शुल्ज़ एक अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन, अभिनेता, निर्माता और पॉडकास्टर हैं. उनकी पहचान एमटीवी2 के गाइ कोड, द फ़्लैगरेंट 2 पॉडकास्ट और द ब्रिलियंट इडियट्स पॉडकास्ट में उनके काम की वजह से होती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/north-korea-halted-nuclear-reactor-likely-to-extract-plutonium-for-test-nuclear-weapon-2508365">उत्तर कोरिया न्यूक्लियर रिएक्टर से निकाल रहा प्लूटोनियम, बना रहा परमाणु हथियार, किम जोंग उन ने दी खुली छूट</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘Kochi Biennale challenges the practice of putting certain artists on a pedestal’ | India News – The Times of India

‘Kochi Biennale challenges the practice of putting certain…

Share The Kochi-Muziris Biennale has never been about polished spectacle. Instead of wine and cheese, there are fried…
Doctor in Nitish Kumar hijab row to join government post today | India News – The Times of India

Doctor in Nitish Kumar hijab row to join…

Share Dr Nusrat Parveen, who shot into the limelight following a viral video from an appointment ceremony earlier…
‘VB-G RAM G’ bill: Congress may launch nationwide stir against ‘diluted’ job law | India News – The Times of India

‘VB-G RAM G’ bill: Congress may launch nationwide…

Share NEW DELHI: The passage of the contentious ‘VB-G RAM G’ bill in Parliament has set the stage…