• December 17, 2023

24 गेंद में चाहिए थे 71 रन, इंग्लैंड ने एक गेंद पहले चेज़ किया लक्ष्य, वेस्टइंडीज को दी मात

24 गेंद में चाहिए थे 71 रन, इंग्लैंड ने एक गेंद पहले चेज़ किया लक्ष्य, वेस्टइंडीज को दी मात
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>WI vs ENG:</strong> वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बीते शनिवार को टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने नाबाद शतक, और हैरी ब्रूक ने 442.86 की स्ट्राइक रेट से फिनिशिंग रन बनाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी और सीरीज हारने से भी बचा लिया. मेज़बान टीम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बीते शनिवार को टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>साल्ट और ब्रूक ने दिलाई इंग्लैंड को जीत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने नाबाद शतक, और हैरी ब्रूक ने 442.86 की स्ट्राइक रेट से फिनिशिंग रन बनाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी. फिल साल्ट ने 56 गेंदों में नाबाद 109 रनों की, और हैरी ब्रूक ने सिर्फ 7 गेंदों में 31 रनों की आक्रमक पारी खेलकर 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए, और अपनी टीम को विजेता बना दिया. हालांकि, इस मैच के मिली हार के बाद भी पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है, क्योंकि इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.</p>
<p style="text-align: justify;">बहरहाल, इस मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बढ़िया शुरुआत की थी. फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर के बीच सिर्फ 11.2 ओवर में 115 रनों की साझेदारी हुई, जिसने वेस्टइंडीज को इस मैच से दूर कर दिया था. हालांकि, उसके बाद बटलर 34 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए, और उसके अगले ही ओवर में वेस्टइंडीज ने विल जैक्स को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया. नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए लियम लिविंग्सटन भी 18 गेंदों में 30 रन बनाकर चलते बने, और इंग्लैंड के लिए मैच जीतना मुश्किल हो गया था, लेकिन साल्ट और ब्रूक की जोड़ी ने अंत में कमाल की बल्लेबाजी करके वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की हवा निकाल दी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज की ओर से पूरन ने खेली सबसे बड़ी पारी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हैरी ब्रूक ने अपनी 31 रनों की पारी में 4 छक्के, और 1 चौका लगाया, तो वहीं फिल साल्ट ने 109 रनों की नाबाद पारी के दौरान 4 चौके, और 9 छक्के लगाए. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, और मेज़बान टीम वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके भी दिए थे, लेकिन निकोलस पूरन ने 45 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">पूरन के साथ-साथ शाई होप ने 19 गेंदों में 26 रन, रोवमन पॉवेल ने 21 गेंदों में 39 रन, शेरफेन रदरफॉर्ड ने 17 गेंदों में 29 रन, और जेसन होल्डर ने 5 गेंदों में 18 रन बनाकर वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन अंत में यह स्कोर भी मेज़बान टीम के लिए छोटा साबित हुआ, और उन्हें यह मैच गंवाना पड़ गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/india-vs-south-africa-1st-odi-match-today-here-is-the-probable-playing-eleven-of-both-teams-2562451" target="_self">यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन</a></strong></p>


Source


Share

Related post

Harry Brook named England’s new white-ball captain | Cricket News – The Times of India

Harry Brook named England’s new white-ball captain |…

Share England have ushered in a new era in white-ball cricket, naming 26-year-old Harry Brook as their new…
IPL 2025, RCB vs GT: Blazing Buttler flattens Royal Challengers Bengaluru | Cricket News – The Times of India

IPL 2025, RCB vs GT: Blazing Buttler flattens…

Share NEW DELHI: When Jos Buttler gets going, the opposition is left searching for answers. Scoop, reverse scoop,…
Harry Brook faces two-year IPL ban after withdrawing from 2025 season | Cricket News – The Times of India

Harry Brook faces two-year IPL ban after withdrawing…

Share England batter Harry Brook faces a two-season ban from the Indian Premier League after withdrawing from the…